Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत को बेस्ट बिजनेसमैन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जाता है. रजत, अनुभव पर गंभीर आरोप लगाता है, जिसे सुनकर सब चौंक जाता है. इवेंट में अनुभव, सवी के साथ हंसी-मजाक करता है और उसकी साड़ी का पल्लू पकड़कर स्टेज पर नाचता भी है. रजत को ये सब बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. वह उसके बर्ताव को देखकर चिढ़ जाता है और अनुभव पर सारा गुस्सा निकाल देता है. रजत उसपर आरोप लगाता है कि वह उसकी पत्नी को देर रात कॉल करता है.
रजत और अनुभव के बीच होगी हाथापाई
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अनुभव, रजत के उसपर लगाए लग आरोपों पर काफी गुस्सा हो जाता है. वह रजत से कहता है कि उसने सवी से शादी सिर्फ सई के लिए किया है. अनुभव कहता है कि उसे सवी से कोई खास लगाव नहीं है. दोनों के बीच ये मामला काफी बढ़ जाएगा और दोनों हाथापाई पर उतर आएंगे. जैसे ही दोनों के बीच हाथापाई होने वाली होगी, सवी बीच में आ जाएगी. वह दोनों को शांत कराने की कोशिश करेगी. सवी, रजत को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनता.
जानें अबतक गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया गया
अबतक आपने सीरियल में देखा कि रजत को बेस्ट बिजनेसमैन अवॉर्ड का जीतने वाला होता है. मीडिया राउंड के दौरान रजत अपनी सक्सेस का श्रेय सवी को देता है. ये सुनकर हर कोई चौंक जाता है. दूसरी तरफ अर्श उसे उकसाता है कि रजत की जीत सवी के अनुभव के साथ अच्छे संबंध की वजह से मिला है. अर्श, रजत का मजाक उड़ाता है कि उसकी जिंदगी में उसे कभी प्यार नहीं मिलेगा. रजत के दिमाग में उसकी बात बैठ जाती है और वह सोचने लगती है.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका के बाद इस लड़की पर नजर डालेगा अर्श, सवी से है गहरा कनेक्शन