Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप आ गया है और नये कलाकारों की एंट्री हो गई है. शो में जब दूसरा लीप आया था तब भाविका शर्मा की एंट्री हुई थी. अब उनका किरदार सीरियल में खत्म हो गया है. भाविका ने विराट और सई की बेटी सवी का रोल निभाया था. अब शो छोड़ने पर वह काफी भावुक हो गई और उन्होंने एक लंबा-चौड़ा सा पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ की तसवीरें भी पोस्ट की है.
भाविका शर्मा हुई इमोशनल
भाविका शर्मा ने शक्ति अरोड़ा, अंकिता खरे, हितेश भारद्वाज सहित अपने को-स्टार्स के साथ फोटोज पोस्ट की. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सवी का किरदार निभाना एक नहीं भूलने वाला अनुभव रहा, जिसमें कई चैलेंज, खुशी और एक्सपीरियंस था. जैसे शो को मैं गुडबॉय कह रही हूं, मैं कृतज्ञता और पुरानी यादों से भर गई हूं. सवी मेरा एक पार्ट बन गया और इसकी यादें मेरे दिल में हमेशा रहेगी. फैंस से मिल रहे प्यार और सवी ने जो प्रभाव क्रिएट किया, वह दुर्लभ और अविश्वसनीय रूप से खास है. मैं टीम को मिस करूंगी. मैं आशा करती हूं कि हमारे रास्ते फिर से मिलेंगे. ये जर्नी मेरे साथ हमेशा रहेगी.
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया गया
‘गुम है किसी के प्यार में’के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि तेजू, नील के हाथ में बिजली का तार देखती है और उससे इसके बारे में सवाल करती है. नील उसे बता नहीं पाता कि ऋतु राज से उसका क्या रिश्ता है. तेजू को लगता है कि वह ऋतु राज का कोई फैन है. वह उसपर गुस्सा करती है और वहां से चली जाती है. इस बीच ऋतु से एक बार फिर से तेजू मिलती है और वह उसके गाने की तारीफ करता है. वह उससे पूछता है कि क्या वह सिंगिग में अपना करियर बनाना चाहती है. वह उससे कहता है कि वह उसके लिए बहुत स्पेशल है. तेजू ये सुनकर शरमा जाती है. नील ये सब दूर से देखता है.