19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत के बच्चे की मां बनने वाली है सवी, दोनों की खुशियों को ये शख्स करेगा बर्बाद

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत और सवी स्वीकार करेंगे कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार है. दोनों के बीच रोमांटिक पल दिखाया जाएगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा कि रजत, सवी का विश्वास फिर से जीतने की कोशिश कर रहा. आशिका को अर्श के प्लान के बारे में बता चल जाता है. अर्श उसे और कियान को अपने घर से निकाल देता है. रजत दोनों को अपने घर ले आता है और उसके इस फैसले से भाग्यश्री खुश नहीं होती. आशिका परिवार में सवी की जगह लेने के कोशिश करेगी.

रजत के बच्चे की मां बनने वाली है सवी

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत और सवी स्वीकार करेंगे कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार है. दोनों के बीच नजदीकियों को दिखाया जाएगा. दोनों के बीच रोमांटिक पल दिखाया जाएगा. आगे दिखाया जाएगा कि सवी को पता चलता है कि वह रजत के बच्चे की मां बनने वाली है. ये जानकर उसे सारी पुरानी बातें याद आ जाएगी जहां उसे मां ना बनने की वजह से लोगों के ताने सुनने पड़े थे. उसे सारी चीजें याद आती है और वह काफी इमोशनल हो जाती है.

आशिका करेगी ये खतरनाक काम

सवी इस खुशखबरी को रजत को बताने का सोचती है. सवी इस बारे में बताने के लिए रजत को एक मेले में ले जाएगी. वह रजत का हाथ अपने पेट पर रखेगी और उसे अपने मां बनने के बारे में बताएगी. रजत ये जानकर बेहद खुश होगा. दूसरी तरफ आशिका अपनी ही बेटी की जान को खतरे में डाल देगी. सवी और रजत एक साथ वक्त बिताते होंगे, तभी आशिका, सई की जान खतरे में डाल देगी. वह सई को मेले में एक झूले पर ले जाती है, जहां सई एक खतरनाक स्थिति में फंस जाएगी. सई हेल्प के लिए सवी और रजत को आवाज देती है. सवी और रजत उसे मुसीबत में फंसा देखकर चौंक जाते हैं. दोनो उसकी मदद के लिए आते हैं. रजत किसी तरह से सई की जान बचाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें