17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स की वजह सवी-रजत आएंगे करीब, ईशा की एक्सीडेंट को लेकर मिलेगा बड़ा सुराग

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि रजत सवी की मां ईशा का ख्याल रखता है और उसे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ता है. सवी ये देखकर काफी खुश होती है और उसे अपने पति पर प्यार आता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है. यही वजह है कि शो टीआरपी चार्ट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि सवी ईशा की एक्सीडेंट के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करती है. इधर भोसले और ठक्कर परिवार निया के नामकरण फंक्शन में शामिल होते हैं. हालांकि जिगर आकर खूब ड्रामा करता है और सवी को बाहर निकलने के लिए कहता है और आशिका अर्श का वेलकम करता है.

इस शख्स की वजह एक दूसरे के करीब आएंगे सवी-रजत

गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में, एक दिल छू लेने वाला पल भी सामने आता है, जहां रजत ईशा (सवी की मां) की देखभाल बड़े ही प्यार से करता है. वह एक्सीडेंट के कारण बेड पर है और चल फिर भी नहीं पा रही है. ऐसे में रजत उन्हें अकेला नहीं छोड़ता है और उन्हें गोद में उठाकर कार की ओर लेकर जाता है. सवी ये सब देखकर खुश होती है और उसे रजत पर प्यार आता है. दोनों जल्द ही एक मजबूत बॉन्ड शेयर करेंगे और एक दूसरे के करीब आएंगे.

ईशा की एक्सीडेंट को लेकर मिला ये बड़ा सुराग

गुम है किसी के प्यार में के आज रात के एपिसोड में, सवी को डॉक्टर से यह सुनकर राहत मिली कि ईशा धीरे-धीरे ठीक हो रही है. हालांकि ईशा उस शख्स की पहचान नहीं कर पा रही है, जिसने उसे टक्कर मारी थी. हालांकि एक गवाह सामने आता है, जो खुलासा करता है कि जिस गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी है, उसका लास्ट नंबर प्लेट 204 था और कार ब्लैक एसयूवी थी. सवी पूरा मामले का पता लगाने की कोशिश करती है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के देवर ने ही ईशा को मारने का किया प्लान, सच्चाई जान रजत के उड़े होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें