Golden Globes 2025: लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित 82वें गोल्डन ग्लोब्स 2025 की शुरूआत हो चुकी है. फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया अवॉर्ड शो में शामिल हुई. इस साल उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को दो दो नामांकन मिले. पायल ने गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट निर्देशक के लिए नामांकन पाकर पहली भारतीय महिला बन गई थी. उनकी फिल्म को नॉन-इंग्लिश भाषा कैटेगरी में बेस्ट मोशन पिक्चर नॉमिनेशन मिला था. हालांकि ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ गोल्डन ग्लोब पुरस्कार पाने से चूक गई. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा मोशन पिक्चर का पुरस्कार नहीं मिला और ये अवॉर्ड एमिलिया पेरेज को मिला. चलिए आपको पूरी विनर्स लिस्ट बताते हैं.
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ गोल्डन ग्लोब जीतने से चूकी
पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा मोशन पिक्चर का अवॉर्ड नहीं जीत पाई, लेकिन अभी भी उम्मीद कायम है. पायल को बेस्ट निर्देशक के लिए भी नॉमिनेशन मिला है. वहीं, पायल इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनी है और उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस इवेंट के लिए पायल ने ब्लैक और रेड कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. रेड कार्पेट पर पोज देते हुए इनकी फोटो सामने आई है.
विनर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें-
- बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर- मोशन पिक्चर- Kieran Culkin (ए रियल पेन)
- बेस्ट टीवी मेल एक्टर- ड्रामा सीरीज- Hiroyuki Sanada (Shogun)
- बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर- मोशन पिक्चर- Zoe Saldana
- बेस्ट टीवी फीमेल एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज- Jean Smart
- बेस्ट टीवी मेल एक्टर म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज- Jeremy Allen White
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- टीवी- Tadanobu Asano (Shogun)
- बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर- Peter Straughan (कॉन्क्लेव)
- बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन ऑन टीवी- Ali Wong
- बेस्ट पिक्चर- नॉन इंग्लिश- Emilia Perez (फ्रांस)
- बेस्ट टीवी मेल एक्टर लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मोशन पिक्चर- Colin Farrell (द पेंग्वुइन)
- बेस्ट टीवी फीमेल एक्टर लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मोशन पिक्चर- Jodie Foster (ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री)
- बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर- टीवी- Jessica Gunning (Baby Reindeer)
- बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर- टीवी- Tadanobu Asano
- बेस्ट एनिमेटेड मोशन पिक्चर- Flow
- बेस्ट फीमेल एक्टर मोशन पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी- Demi Moore (The Substance)
- बेस्ट मेल एक्टर मोशन पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी- Sebastian Stan (द डिफरेंट मैन)
- बेस्ट सॉन्ग- मोशन पिक्चर- El Mal (Emilia Perez)
- सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट- Wicked
- बेस्ट स्कोर मोशन पिक्चर- Trent Reznor & Atticus Ross (चैलेंजर्स)
- बेस्ट डायरेक्टर मोशन पिक्चर- Brady Corbet (The Brutalist)