20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horror Movies: OTT पर खौफ का मंजर बनाने जल्द आ रही हैं ये 5 हॉरर फिल्में, भूलकर भी अकेले में न देखें

Horror Movies: ओटीटी पर हॉरर फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही आपके लिए एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में आ रही हैं, जो आपको हनुमान चालीसा पढ़ने पर मजबूर कर देंगी.

Horror Movies: अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और लंबे समय से नई हॉरर फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म होता है. क्योंकि आज हम आपके लिए इस साल रिलीज होने वाली 5 ऐसी हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें अगर आपने एक बार देखना शुरू किया तो रात में बिना हनुमान चालीसा का पाठ किए आप सो नहीं पाएंगे.

स्माइल पार्ट 2

क्लाइमैक्स और थ्रिल से भरपूर स्माइल का फर्स्ट पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था. अब 18 अक्टूबर 2024 को दिमाग हिला देने वाले सस्पेंस और रोंगटे खड़े करने वाली खतरनाक स्माइल के साथ इसका पार्ट 2 आ रहा है.

Also Read Bigg Boss OTT 3 Finale: कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले, विनर को इतनी मिलेगी प्राइज मनी, ये हैं टॉप 3

Also Read Bigg Boss OTT 3 से इन 2 पॉपुलर कंटेस्टेंट का कटा पत्ता, एल्विश यादव बोले- वोट से नहीं निकाल…

सॉ 11

सॉ फ्रेंचाइजी का 11वां पार्ट जल्द ही दहशत फैलाने आ रहा है. इस हॉरर फिल्म का निर्देशन केविन ग्रूटर्ट ने किया है. वहीं, फिल्म में टोबिन बेल मुख्य भूमिका में हैं. इस भूतिया फिल्म की कहानी जॉन ट्रिमर की मौत के इर्द गिर्द घूमती है.

स्पीक नो एविल

जेम्स वाटकिन की निर्देशित स्पीक नो एविल की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो वेकेशन पर छुट्टियां मनाने के ट्रिप पर निकलता है लेकिन कब उनका यह हैप्पी ट्रिप एक भूतिया सपने में बदल जाता है, इसके लिए आपको 13 सितंबर तक का इंतजार करना होगा.

ट्रैप

ट्रैप का निर्देशन एम. नाइट श्यामलन ने किया है. इस फिल्म के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ट्रैप 2 अगस्त यानी आज रिलीज हो गई है. ट्रैप फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता और बेटी की है जो एक कंसर्ट के भयावी जाल में फंस जाते हैं.

टेरीफायर 3

डेमियन लियोन की निर्देशित टेरीफायर 3 क्रिसमस पर डर का डोज बढ़ाने के लिए तैयार है. एक बार आर्ट द क्लाउन आ रहा है.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें