‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘तलवार’ और ‘हिंदी मीडियम’ जैसी शानदार फिल्मों के अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन के बाद से सोशल मीडिया शोक में डूबा हुआ है. सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले इरफान खान ने अंतिम पोस्ट में इमोशनल बाते लिखीं थीं. उन्होंने अपने जीवन का अंतिम ट्वीट 12 अप्रैल को किया था. इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ फिल्म की जानकारी दी थी.
Mr. Champak’s state of mind: Love from the inside, making sure to show it outside! 😍 #AngreziMedium now streaming on @DisneyplusHSVIP: https://t.co/z23Vlobb77#KareenaKapoorKhan @radhikamadan01 #DeepakDobriyal #DineshVijan #HomiAdajania #DimpleKapadia @RanvirShorey pic.twitter.com/SiWA2TK1OJ
— Irrfan (@irrfank) April 12, 2020
Also Read: Irrfan Khan ने ‘चंद्रकांता’ और ‘चाणक्य’ सहित इन टीवी सीरियल्स में दिखाया था अभिनय का दम
इस फिल्म में उनका किरदार चंपक लाल का था जो अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता था. इरफान ने अपने अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, चंपक लाल के दिमाग की स्थिति, अंदर से प्यार और बाहर उसे कैसे दिखाएं इसकी कोशिश.साथ ही उन्होंने एक इमोजी और फिल्म को पोस्टर भी ट्वीट किया था. कोई नहीं जानता था कि इरफान खान का ये अंतिम पोस्ट होगा. तीन दिन पहले उनकी मां का निधन हुआ था. वो लॉकडाउन के कारण मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. मंगलवार को मुंबई स्थित घर में तबीयत बिगड़ी जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जा गया. इरफान खान ने बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
Also Read: मां की अंतिम आरजू पूरी नहीं कर सके इरफान खान, जिंदगी से जंग हारे
इरफान ने ‘मकबूल’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘पीकू’, ‘तलवार’ और ‘हिंदी मीडियम’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्हें ‘हासिल’ (निगेटिव रोल), ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ (बेस्ट एक्टर), ‘पान सिंह तोमर’ (बेस्ट एक्टर क्रिटिक) और ‘हिंदी मीडियम’ (बेस्ट एक्टर) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. ‘पान सिंह तोमर’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया गया था. कला के क्षेत्र में उन्हें देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री भी मिल चुका है.
दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था.उन्होंने खुद फैंस के साथ यह खबर साझा की थी. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जो आपको आगे लेकर जाता है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन, मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है. बीमारी का पता लगने के बाद इरफान खान इलाज कराने लंदन गए थे. वहां वे करीब एक साल रहे और फिर अप्रैल 2019 में भारत लौटे. इसके बाद फिर से कई फिल्मों में काम किया.