11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janmashtami 2024: बॉलीवुड के इन गानों में झलकती है, श्री कृष्ण की लीला

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के त्यौहार पर डांडिया नाइट में नाचने और गाने के लिए आज हम बॉलीवुड की ऐसी गानों की प्लेलिस्ट लाए हैं, जिसमें श्री कृष्ण की लीला देखने को मिलती है.

Janmashtami 2024: हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण के कृष्ण पक्ष के आठवें दिन मनाया जाने वाला त्यौहार जन्माष्टमी कहलाता है. यह त्यौहार दुनिया के लाडले और मनमोहक श्री कृष्ण का त्यौहार है, जिसे बहुत धूम-धाम के साथ मनाते हैं. इस दिन घरों में श्री कृष्ण की पूजा होती है, स्कूलों में नाच-गाना और मोहल्लों में कृष्ण लीला होती है. इस बार यह त्यौहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में इस दिन को और खास बनाने के लिए आज हम बॉलीवुड के ऐसे गानों की प्लेलिस्ट आपको देंगे, जिसे सुनकर आपको कृष्ण लीला की झलक देखने को मिल जाएगी.

गो गो गोविंदा

गो गो गोविंदा गाना फिल्म ओह माय गॉड का है. इस गाने को मिला सिंह और श्रेया घोषाल ने गया है. गाने के एल्बम में प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा थिरकते नजर आ रहे हैं.

Also Read: OTT Adda: अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Also Read: Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण के अनमोल विचार, जीवन में प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत

राधे राधे

राधे राधे गाना फिल्म ड्रीम गर्ल का है. इस गाने को मीत ब्रॉस और अमित गुप्ता ने अपनी आवाज दी है. फिल्म के एल्बम में आयुष्मान खुराना और नुशरत नाचते नजर आए हैं.

राधा कैसे न जले

राधा कैसे न जले गाना लगान फिल्म का है. इस गाने को एआर रहमान, आशा भोसले, उदित नारायण और वैशाली समंत ने गया है. एल्बम में आमिर खान और ग्रेसी सिंह रासलीला करते नजर आए हैं.

मोहे रंग दो लाल

मोहे रंग दो लाल गाना फिल्म बाजीराव मस्तानी का है. इस गाने को बिरजू महाराज और श्रेया घोषाल ने गया है. फिल्म के एल्बम में दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं.

मैया यशोदा

मया यशोदा गाना फिल्म हम साथ साथ है का है. इस गाने को अलका याग्निक, अनुराधा पौड़वाल और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी है.

सोजा जरा

सोजा जरा गाना फिल्म बाहुबली 2 का है. इस गाने को मधुश्री ने गया है. जिसमें अनुष्का शेट्टी श्री कृष्ण को सुलाते हुए एल्बम में नजर आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें