Jeevan Death Anniversary: सिनेमा इंडस्ट्री में खलनायक का किरदार निभाकर अमिट छाप छोड़ने वाले जीवन की आज 37वीं पुण्यतिथि है. जीवन ने इंडस्ट्री में कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार को निभाया है, जो आज भी दर्शकों के जहन में हैं. जीवन की एक्टिंग फिल्मों में इतनी जबरदस्त होती थी कि लोग उन्हें असल में खलनायक समझ लेते थे. इसकी वजह जीवन को चप्पल तक खाने की नौबत आ गई थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मात्र 26 रुपए लेकर मायानगरी पहुंचे जीवन
जीवन का असल नाम ओमकार नाथ धर था. 24 अक्टूबर 1915 को श्रीनगर में जन्में जीवन बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे. इनके निजी जीवन की बात की जाए तो इनका परिवार बहुत बड़ा था. जीवन के 24 भाई बहन थे. जीवन का बचपन काफी दुखद था. उनकी मां ने जीवन के जन्म के बाद ही दम तोड़ दिया था और जब यह 3 साल के हुए तो इनके पिता भी चल बसे. बचपन से फिल्मों में आने की चाह के कारण जीवन 18 साल की उम्र में घर छोड़कर मायानगरी मुंबई आ गए थे. उस समय उनके पास मात्र 26 रुपए थे. पेट पालने के लिए उन्होंने नौकरी को तलाश की और आखिर में उन्हें डायरेक्टर मोहनलाल सिन्हा के स्टूडियो में काम मिला. जब मोहनलाल को पता लगा की जीवन फिल्मों में काम करना चाहते हैं तो डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘फैशनेबल इंडिया’ में काम दिया.
जीवन ने 60 से ज्यादा फिल्मों में नारद मुनि का किरदार निभाया
जीवन ने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाया है, और वह काफी सफल भी रहे. जीवन ने ‘अफसाना’, ‘स्टेशन मास्टर’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘धर्म-वीर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया है. इसके अलावा उन्होंने नागिन, शबनम, हीर-रांझा, जॉनी मेरा नाम, कानून, सुरक्षा, लावारिस, आदि फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन इन सब से ज्यादा जीवन ने अपनी जिंदगी में जिस किरदार को सबसे ज्यादा निभाया था वह है नाराज मुनि का किरदार. दरअसल, जीवन ने 61 फिल्मों में नारद मुनि का किरदार निभाया था. यह किरदार उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में किया है.
खलनायक का किरदार निभाना पड़ा महंगा
जीवन ने कई फिल्मों में मर्डरर और रेपिस्ट का किरदार निभाया है. उनकी एक्टिंग देखकर किसी को भी विश्वास हो जाता था कि वह असली गुंडे हैं. लेकिन फिल्मों में उनकी बेहतरीन एक्टिंग उन्हें ही भरी पड़ गई. दरअसल, एक इवेंट के लिए जीवन मुंबई से बाहर गए थे, जब वह ट्रेन से उतरे तो उनका स्वागत करने के लिए भारी मात्रा में भीड़ जमा हुई. उसी बीच अचानक से उनके चेहरे पर एक चप्पल पड़ी. यह चप्पल एक महिला ने उनपर फैकी थी और साथ ही वह गालियां भी दे रही थी. वहां मौजूद पुलिस ने उस महिला को तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद जीवन उस महिला के पास गए और उनके इस बर्ताव के पीछे का कारण पूछते हुए कहा कि, ‘मैं तुम्हें जानता तक नहीं तो मुझे मारा क्यों? जिसपर महिला ने गालियों की बरसात करते हुए कहा कि, ‘तुम दुनिया के सबसे घटिया इंसान हो. तुमने कई लोगों की हत्या की है और कई महिलाओं का रेप किया है.’ जिसके बाद जीवन और उनके आस पास के लोग हैरान हो गए थे. जीवन ने 10 जून 1987 को दुनिया से विदा ले लिया. लेकिन आज भी उन्होंने अपने अभिनय से सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है.