20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jigra Box Office Collection Day 1: आलिया भट्ट की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, जानें ओपनिंग डे कलेक्शन

Jigra Box Office Collection Day 1: वेदांग रैना और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. क्रिटिक्स ने जहां मूवी को पॉजिटिव रिसपांस दिया था. आइये जानते हैं इसने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई की.

Jigra Box Office Collection Day 1: वासन बाला की इमोशनल-एक्शन रोलर-कोस्टर जिगरा इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले. हालांकि त्योहारी सीजन के बावजूद फिल्म दर्शकों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई. आइये जानते है इसने ओपनिंग पर कितना कलेक्शन किया है.

जिगरा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए कितने करोड़

सैकनिल्क के अनुसार, जिगरा ने पहले दिन भारत में 4.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसमें से कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्म के हिंदी वर्जन से आया. तेलुगु-डब वर्जन में इसने केवल 5 लाख का कलेक्शन करने में सफल रहा. आंकड़ों के अनुसार, वारंगल और निजामाबाद जैसे क्षेत्रों में कुछ तेलुगु डब मॉर्निंग शो में 0 ऑक्यूपेंसी देखी गई. हालांकि, फिल्म के निर्माता को उम्मीद है कि दशहरा और वीकेंड की छुट्टियों पर लोग जरूर इसे देखेंगे और इसकी कमाई में छलाक आएगी.

जिगरा फिल्म की क्या है कहानी

वासन बाला की ओर से निर्देशित, जिगरा एक भाई और बहन के रिश्ते की कहानी को इमोशनल अंदाज में दिखाता है. जिसे क्रमशः वेदांग रैना और आलिया भट्ट ने निभाया है. फिल्म में सत्या (आलिया) अपने भाई अंकुर (वेदांग) को जेल से छुड़ाने के लिए एक निरंकुश पूर्वी एशियाई देश की यात्रा करती है. फिल्म का सह-निर्माण आलिया ने अपने बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत किया है.

Also Read- Jigra Advance Booking Day 2: आखिर कितने टिकट बेच पाई आलिया-वेदांग की फिल्म, क्या टूटेगा गंगूबाई का रिकॉर्ड

Also Read- Jigra Advance Booking: स्ट्रांग ट्रेलर के बाद भी आलिया-वेदांग की की फिल्म की ठंडी शुरुआत ,नंबर्स जान हो जायेंगे हैरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें