Jim Sarbh Birthday: जिम सर्भ इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. एक्टर ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया है. आज जिम का 37वां जन्मदिन है. जिम सर्भ का जन्म 27 अगस्त 1987 को मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ था. एक्टर ने कभी नीरज में आतंकवादी खलील बनकर दर्शकों के दिलों में दहशत फैलाई तो कभी मलिक कफूर बनकर लोगों के रोंगटे खड़े किए. आज बर्थडे स्पेशल पर इसी टैलेंटेड एक्टर की कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से महफिल लूट ली.
नीरजा
राम माधवनी की साल 2016 में आई नीरजा भनोट की बायोपिक फिल्म नीरजा में एक्टर जिम सर्भ ने एक टेरेरिस्ट की भूमिका निभाई थी, जिसका नाम खलील होता है. एक्टर ने इस फिल्म में भले ही नेगेटिव रोल किया हो लेकिन इसके बावजूद जिम की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
संजू
राजकुमार हिरानी के निर्देशित साल 2018 की संजय दत्त पर आधारित बायोग्राफी फिल्म में एक्टर ने एक ड्रग पेडलर का किरदार निभाया था. इस फिल्म में एक्टर ने जुबिन मिस्त्री का किरदार निभाया था, जो अपने दोस्त संजू को ड्रग्स की लत लगवा देता है. जुबिन संजय दत्त का एक अच्छा दोस्त रहता है लेकिन बाद में संजय को इस बात की खबर लगती है कि वह जिस दोस्त पर आंख बंद करके भरोसा कर रहा है, वह एक धोखेबाज है.
पद्मावत
साल 2018 की हिस्टोरिकल फिल्म में एक्टर ने अलाउद्दीन खिलजी के साथी का किरदार निभाया, जिसका नाम मलिक कफूर है. इस फिल्म में एक्टर एक खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद डरना तो तय है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
कभी टेरेरिस्ट तो कभी खूंखार आदमी, हमेशा नेगेटिव रोल करने के बाद जब एक्टर पॉजिटिव रोल में नजर आए तो उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. दरअसल, एक्टर ने साल 2022 की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया जिसका नाम अमीन फैजी है.