17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jubilee Talkies Off Air: ऑफ-एयर हो रहा सीरियल ‘जुबली टॉकीज, जानें किस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

खुशी दुबे, अभिषेक बजाज स्टारर सीरियल ‘जुबली टॉकीज’ जल्द ही बंद होने वाला है. शो के निर्माता सौरभ तिवारी ने ये कंफर्म कर दिया है. सिर्फ तीन महीने में ही शो बंद हो जाएगा.

Jubilee Talkies: टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे, अभिषेक बजाज स्टारर सीरियल ‘जुबली टॉकीज’ अब सोनी टीवी पर नहीं आ रहा है. इसकी वजह से फैंस परेशान हो गए और उनके मन में आ रहा कि कहीं ये शो ऑफ-एयर तो नहीं हो गया. तो फैंस के लिए बुरी खबर है. सीरियल ऑफ-एयर हो रहा है. सिर्फ कुछ दिनों के लिए शो कहीं और टेलीकास्ट होगा और आप इसे आसानी से देख सकते हैं. अब ये शो कहां आएगा, इसके बारे में आपको बताते हैं.

क्या सीरियल ‘जुबली टॉकीज’ ऑफ-एयर हो गया

जी हां, सीरियल ऑफ-एयर हो रहा है. हालांकि कुछ दिन के लिए शो को सोनी लिव पर शिफ्ट कर दिया गया है. तीन महीने बाद ही शो 27 सितंबर के बाद शो खत्म हो जाएगा. सीरियल में खुशी दुबे- शिवांगी सावंत और अभिषेक बजाज- अयान ग्रोवर के किरदार में दिखते हैं.

‘जुबली टॉकीज’ कहां होगा प्रीमियर

दरअसल, सोनी टीवी ने इसे चैनल पर दिखाना बंद कर दिया है, लेकिन आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो, सूत्र के हवाले से बताया गया, कि सोनी टीवी ने उन शोज को सोनी लिव पर शिफ्ट कर दिया है, जो अच्छी रेटिंग नहीं ला पा रही. इसकी वजह से चैनल को लॉस हो रहा है.

‘जुबली टॉकीज’ का आखिरी एपिसोड किस दिन आएगा

सीरियल का आखिरी एपिसोड फैंस 27 सितंबर को सोनीलिव पर देख सकते हैं.

‘जुबली टॉकीज’ की क्या है कहानी

सीरियल की कहानी महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर की एक लड़की है, जिसका नाम शिवांगी है. शिवांगी अपने पिता के सिंगल स्क्रीन थिएटर – संगम सिनेमा को फिर से रिवाइव करना चाहती है. हालांकि ऐसा करने के दौरान उसे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

शो के बंद होने पर निर्माता सौरभ तिवारी ने क्या कहा

सौरभ तिवारी ने शो के ऑफ एयर होने पर ईटाइम्स से बातचीत में कहा, ये हमारे लिए शॉक की तरह आया. मुझे लगता है कि ये फैसला चैनल ने लिया है क्योंकि कुछ शोज अच्छा नहीं कर रहे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हमारे जैसे लाइन उत्पादकों को लॉस सहना पड़ता है.

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें