जुनैद खान ने यशराज फिल्म्स की पीरियड ड्रामा ‘महाराज’ में एक पत्रकार की भूमिका से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है.
हाल ही में यूट्यूबर पूजा तलवार के साथ एक इंटरव्यू में, जुनैद खान ने बताया कि वह अपने करियर की राह खुद बना रहे हैं.जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पिता आमिर खान की तरह ‘परफेक्शनिस्ट’ हैं और क्या उन पर अपने पिता की विरासत को संभालने का प्रेशर है, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता ऐसा है” उन्होंने आगे कहा, “हर किसी को अपना काम करना होता है.हर किसी की जिंदगी अलग होती है, मैं इस सफर पर हूं और इसको इंजोय कर रहा हूं”
जुनैद खान से अक्सर पूछा गया है कि आमिर खान ने ‘महाराज’ में उनके डेब्यू पर क्या रिएक्शन दिया. इस पर जुनैद ने कहा कि उनके पिता “सब कुछ पसंद करते हैं. उन्होंने ये भी बताया, “एक दर्शक के रूप में जब वह कुछ देखते हैं, तो उसे एन्जॉय करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें वह पसंद आता है.बस अपने फिल्मों को छोड़कर.
Also read:क्या आने वाला है बॉलीवुड में एक और सुपरस्टार का दौर…आमिर खान के बेटे की शानदार ओपनिंग
कैसी लगी आमिर को फिल्म महराज
जुनैद ने पहले एक इंटरव्यू में ये बताया था कि आमिर खान को उनकी फिल्म ‘महाराज’ पसंद आई.उन्होंने बताया कि आमिर तब तक उनके काम में इंटरफेयर नहीं करते जब तक वह कुछ इंपोर्टेंट न पूछें.59 वर्षीय अभिनेता अक्सर उन्हें सलाह देते हैं.
‘महाराज’ में शर्वरी वाघ, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था.
जुनैद खान ने पत्रकार और समाज सुधारक कर्सनदास मुलजी की मुख्य भूमिका निभाई है, जिन्होंने भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया.यह फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट
जुनैद खान अब खुशी कपूर के साथ एक अनाम फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. दोनों कलाकार इन दिनों दिल्ली में इस आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं, महाराज के बाद जुनैद के पास एक और प्रॉजेक्ट भी है जिसमें वह साउथ ऐक्ट्रेस साईं पल्लवी के साथ नजर आयेंगे. हाल ही में दोनों स्टार्स को जापान मे शूट करते हुए देखा गया है.
Also read:जुलाई में धमाल मचाने वाली हैं यें बड़ी फिल्में, आप भी कर लीजिए डेट नोट