20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुनैद खान की ‘महाराज’ ने विरोध के बावजूद तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर मचाया धमाल

विवादों के बावजूद, 'महाराज' ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाया, कई देशों में नंबर वन पर पहुंची. जुनैद खान का शानदार डेब्यू, दर्शकों ने फिल्म को सराहा.

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म ‘महाराज’ को रिलीज से पहले ही विवादों का सामना करना पड़ा. गुजरात हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगा दी थी, लेकिन अचानक कोर्ट ने रिलीज की इजाजत दे दी. तीन दिन तक ट्विटर पर #BoycottMaharaj ट्रेंड करने के बावजूद, इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म पर नया रिकॉर्ड बनाया है.

नेटफ्लिक्स पर महाराज की धमाकेदार एंट्री

‘महाराज’ नेटफ्लिक्स इंडिया पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव में भी यह फिल्म नंबर वन पर है. दुनियाभर में यह फिल्म नंबर दो पर है और 22 देशों में टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा इस सफलता से बेहद खुश हैं.

Junaid Khan
आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म महराज से किया शानदार डेब्यू

Also read:मां रीना दत्ता के बड़े फैसले पर बोले जुनैद खान, क्यों रखा गया उन्हें लाइमलाइट से दूर?

Also read:आमिर खान की विरासत संभालने पर बोले जुनैद खान हर किसी की जिंदगी…

अचानक रिलीज और दर्शकों की प्रतिक्रिया

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि फिल्म की रिलीज बहुत अलग थी. आमतौर पर फिल्म का प्रमोशन, ट्रेलर लॉन्च और स्क्रीनिंग होती है, लेकिन ‘महाराज’ के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. रिलीज के एक दिन पहले ही कोर्ट ने रोक हटा दी और फिल्म को नेटफ्लिक्स पर तुरंत रिलीज कर दिया गया. रिलीज के कुछ दिन बाद ही अच्छे रिव्यू आने लगे और फिल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा.

50 लाख से ज्यादा दर्शकों ने देखा

नेटफ्लिक्स के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक 24 जून से 30 जून तक ‘महाराज’ को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव में यह फिल्म नंबर वन पर है. इसके अलावा, बहरीन, कुवैत, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरेबिया, सिंगापूर, श्रीलंका, थाईलैंड, केन्या, मोरोक्को और यूरोप में भी इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है.

 जुनैद  खान का बॉलीवुड डेब्यू

‘महाराज’ 1862 के ‘द महाराज लाइबल केस’ से प्रेरित है. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. शर्वरी वाघ भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. जावेद अख्तर, आमिर खान और सूरज बरजात्या जैसे दिग्गजों ने फिल्म की तारीफ की है.

जुनैद खान की ‘महाराज’ ने दिखाया कि सच्ची मेहनत और कहानी की ताकत से विरोध के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है.

Also read:आमिर खान के बेटे जुनैद के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, डेब्यू फिल्म के लिए किया ये बड़ा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें