18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaagaz 2 OTT Release: सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 अब ओटीटी पर आ गई है. इस आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं. ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है, इसकी जानकारी सामने आई है.

Kaagaz 2 OTT Release: अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सतीश कौशिक और नीना गुप्ता की फिल्म कागज 2, 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Kaagaz 2
Kaagaz 2

सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म कागज 2 अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस बात की जानकारी अनुपमा खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दी.

Kaagaz2
Kaagaz 2

वीडियो में अनुपम खेर कहते दिखे, दोस्तों, मेरी और मेरे दोस्त सतीश कौशिक की फिल्म कागज 2 अमेजन प्राइम पर है और बड़ी खुशी की बात है ये टॉप 10 में आ चुकी है. आप भी जरूर देखिए.

Anupam Kher And Satish Kaushik 1
Satish kaushik- anupam kher

अनुपम खेर आगे कहते हैं, मेरे दोस्त सतीश ने बहुत मेहनत से ये फिल्म बनाई है और मौजूदा हालात पर इसका एक बहुत जरूरी पहूल है. फिल्म आपको अच्छी लगेगी.

Anupam-Kher
Anupam-kher

अनुपम खेर आगे कहते हैं, मेरे दोस्त सतीश ने बहुत मेहनत से ये फिल्म बनाई है और मौजूदा हालात पर इसका एक बहुत जरूरी पहूल है. फिल्म आपको अच्छी लगेगी.

Anupam Kher 2
Anupam kher

अनुपम खेर ने आगे कहा, जरूर देखिए कागज 2. ये अमेजन प्राइम पर है और मुझे खुशी होगी अगर आप ये मूवी देखते है तो. फिल्म को एंजॉय करें. ये हमारे समय की एक महत्वपूर्ण फिल्म है. जय हो.

Kaagaz
Kaagaz

बता दें कि कागज 2 पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज का सीक्वल है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी. ये जी5 पर रिलीज की गई थी और इसका निदर्शेन सतीश कौशिक ने किया था.

Kaagaz9
Kaagaz 2

कागज की कहानी आपके दिल को छू लेगी. इसकी कहानी एक आम आदमी के स्ट्रगल को दिखाती है. ये 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.

Satish Kaushik Anupam Kher
Satish kaushik- anupam kher

बता दें कि अनुपम खेर और सतीश कौशिक काफी गहरे दोस्त थे. सतीश के निधन पर अनुपम टूट से गए थे. अक्सर वो अपने दोस्ती की तसवीरें फैंस संग शेयर करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें