करिश्मा तन्ना जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश में दिखेंगी. ग्लैमरस इमेज वाली पहचान रखने वाली करिश्मा इस सीरीज में डीग्लैम लुक में दिखेंगी. वो पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. उनकी इस सीरीज,हालिया हुई शादी सहित उनसे जुड़े दूसरे पहलुओं पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत…
शादी के बाद यह आपका पहला इंटरव्यू हमारे साथ है तो सबसे पहले यही जानना चाहेंगे कि शादी के बाद ज़िंदगी कितनी बदली है?
मेरा सिर्फ घर बदला है और कुछ भी बदलाव नहीं आया है. हम अपने रिश्ते को दोस्ती की तरह रखने की कोशिश कर रहे हैं . मुझे पता है कि सभी लोग शुरुआत में यही बोलते हैं, लेकिन हम इस पर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोस्ती रहे हमारे रिश्ते में. जैसे टिपिकल शादी होती है वैसे ना रखें. अभी तक कुछ बदलाव नहीं आया है. वह अभी भी मुझे गर्लफ्रेंड बुलाते हैं. मेरी कोशिश है कि उसे ब्वॅायफ्रेंड की तरह ही ट्रीट करूं.
शादी के बाद लड़कियों की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं,इन बातों पर आपकी क्या राय है?
मेरे पति समानता में यकीन रखते हैं . उनका कहना है कि तुम जाकर काम करो. वो अपना काम करते हैं और मैं अपना. मुझे लगता था कि जो मां लोगों का समय था वह काफी अलग था, जहां पर महिला हमेशा हाउसवाइफ रहती थीं. अब थोड़ा सा अलग है. मुझे बहुत गर्व है कि शादी के बाद भी लड़कियां नौकरी करती हैं.उन्हें सिर्फ हाउसवाइफ की पहचान नहीं चाहिए. वो समय चला गया जब हम सिर्फ घर पर परिवार का ध्यान रखेंगे. अब हम कमाएंगी ताकि हम कुक रख सकें. यह क्रांति आयी है. मैं वैसे फेमिनिस्ट नहीं हूं कि महिलाएं पुरुषों से ऊपर है. दोनों एक समान हैं.
आपके पति वरुण से पहली मुलाकात कैसे हुई थी और क्या पहली नज़र में प्यार हो गया था?
हम कॅामन दोस्त की शादी में मिले थे. मैंने देखा कि उस शादी में मुझसे भी हाइट में लंबा कोई है,मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि मुझे कोई मुझसे भी लंबा लड़का मिलेगा. मैंने वरुण को देखा इससे ज्यादा कुछ नहीं है, फिर वो मेरे पास आए और मुझसे बात की. कुछ मिनटों तक हमारी बात हुई. मैं ये बात स्वीकार करूंगी कि मैं पहली मुलाकात में ही इम्प्रेस हो गयी थी.उसके बाद हम फिर कॉमन फ्रेंड्स के ज़रिए मिले फिर मिलते ही चले गए. ये जो कहते हैं कि आपके लिए जो बना है वो आपको कहीं ना कहीं से मिल जाएगा, ये जो वाक्य है वो मेरे लिए हकीकत बन गया.
क्या वरुण ने आपके काम को देखा था?
उन्होंने मेरा काम नहीं देखा था, वह साउथ इंडियन है और बिजनेस मैन हैं. वो इस इंडस्ट्री से जुड़े नहीं हैं. जब हमने डेटिंग शुरू की तो वह सिर्फ इतना जानते थे कि मैं एक्ट्रेस हूं, लेकिन मैंने क्या काम किया है इससे वह अनजान थे.
आपकी लोकप्रियता पर उनका क्या रिएक्शन रहता है
हम जब डिनर पर जाते हैं तो फैंस फोटो क्लिक करते हैं, और कहते हैं कि करिश्मा हमने आपको बिग बॅास, खतरों के खिलाड़ी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बहुत पसंद किया है ,तो वरुण बहुत खुश होते हैं . मुझसे कहते हैं कि यकीन नहीं होता कि तुम मेरी पत्नी हो,गर्व है मुझे तुम पर. वह मुझे सपोर्ट करते हैं. मेरी सास भी मुझ पर गर्व करती है.
अब बात आपके प्रोफेशनल लाइफ की हश हश सीरीज किस तरह से आप तक पहुंची?
फ़िल्म की निर्देशिका तनुजा मैम ने मुझे फोन किया था. हमारी मुलाकात हुई और उन्होंने मुझसे कहा कि संजू में मेरी एक्टिंग को देखकर उन्हें लगा कि मैं ये किरदार अच्छे से कर सकती हूं. खास बात ये है कि ये किरदार संजू से बिल्कुल अलग था. पावरफुल और डी ग्लैम वाला किरदार है. मैं पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हूं.
इस किरदार के बॉडी लैंग्वेज और दूसरी बारीकियों को समझने के लिए क्या होमवर्क रहा?
इस सीरीज में लेडी कॅाप बनने के लिए मैंने अपने आसपास या जहां भी ट्रेवल करती थी.वहां की लेडी कॉप की बॅाडी लैंग्वेज फॅालो करने की कोशिश की. यूट्यूब पर मैंने कई सारे वीडियोज भी देखे. मैंने शेफाली शाह मैम की दिल्ली क्राइम और तब्बू मैम की फ़िल्म दृश्यम भी देखी. वैसे इन प्रोजेक्ट्स में इन्होंने यूनिफार्म पहनी है, लेकिन मेरा किरदार सीरीज में ज़्यादातर समय सीविल ड्रेस में हूं.मेरा किरदार थोड़ा सा ठेठ है इसलिए मेरी शो में थोड़ी सी रफ हिंदी है .शो में सभी किरदार बहुत उलझे हैं और मुझे वही गुत्थी सुलझानी है.
हश हश में आपके अलावा पांच और एक्ट्रेसेज हैं,क्या ओवर शैडो होने का डर नहीं था?
इस शो में सभी प्रमुख किरदार हैं. मैंने कभी पुलिस की भूमिका नहीं निभाई है. यह पावरफुल फोकस रोल है. जो कि मुझे करना था. तनुजा मैम इसका निर्देशन कर रही हैं इससे अच्छी बात और क्या हो सकती थी. जूही चावला और आयशा जी के साथ काम करना मेरा सपना पूरा हुआ. हम तो थे ही लेकिन जूही और आयशा मैम के आने से पूरी सीरीज महिला केंद्रित हो गई. मैं बहुत खुश हूं कि मैं ऐसा शो कर रही हूं जहां कई सारी पॅावरफुल महिलाओं की परफॅारमेंस हैं.
Also Read: Lucky Ali Birthday: चमकता करियर, तीन असफल शादियां, ऐसी है लकी अली की निजी जिंदगी, जानें नेट वर्थ
आपने टीवी से अपनी शुरुआत की है क्या फिर मौका मिला तो टीवी करना चाहेंगी?
टीवी ने मुझे बनाया है, आप लोग मुझे जानते हो क्योंकि मेरा नाम टीवी से है. मैं टीवी को अपनी जिंदगी से कभी नहीं निकालूंगी. मुझे स्क्रिप्ट की भूख है. अगर कंटेंट अच्छा है, स्किप्ट अच्छा है तो एक्टर होने के नाते मैं वह प्रोजेक्ट पर काम करूंगी. सारे प्लेटफॅार्म उतनी ही मेहनत और कोशिश करते हैं .
अभिनेत्रियों पर हमेशा खूबसूरत दिखने का दबाव रहता है,क्या आप वो महसूस करती हैं?
मैं हमेशा झल्ली रही हूं. हम एक्टर के तौर पर दो जिंदगी जीते हैं, रील लाइफ और रियल लाइफ. मैं जब एक्टिंग नहीं करती हूं तो मैं सिर्फ मैं रहती हूं.जब कैमरा और पैप नहीं होते तब. कैमरे के सामने अच्छा दिखना पड़ता है फिर चाहे पैपराजी के ही क्यों ना हो, क्योंकि कई बार फैंस होते हैं,जो हमारे फैशन सैंस को देखते हैं, ये देखते हैं कि एक्टर ने क्या पहना है.