19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kartik Aaryan को पसंद नहीं आया खाना, तो बहन को फेंका बालकनी से बाहर, देखें VIDEO

Kartik Aaryan टिकटॉक वीडियो (Tiktok Video) वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे है.

कोरोनावायरस (Coronavirus) से बचने के लिए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लोगों को लगतार अवेयर करते आ रहे है. हाल ही रिलीज हुआ उनका शो कोकी पूछेगा, दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसको जरिये कार्तिक कोरोना सर्वाइवर्स, डॉक्‍टर्स, पुलिस और सोशल वर्कर्स के इंटरव्यू कर रहे हैं. अब उनका सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो (Tiktok Video) वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बहन के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे है.

Also Read: अब Kartik Aaryan के कोरोना रैप सॉन्ग पर द ग्रेट खली ने जिम में यूं बहाया पसीना, देखें VIDEO

कार्तिक ने एक बार फिर अपनी बहन संग एक फनी वीडियो बनाया है. वीडियो में कार्तिक को बहन की बनाई रोटी पसंद नहीं आती. फिर वो अपनी बहन को बाल से पकड़ घुमाते हैं और उन्हें उड़ाने की कोशिश करते हैं. कार्तिक ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन भी दिया है. वो लिखते हैं, क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं. कार्तिक का ये फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी हंसने वाले इमोजी के जरिए वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

View this post on Instagram

No Compromise on Quality😇

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक का रैप और मोनोलॉग #CoronaStopKaroNa ने लोगों को बहुत प्रभावित किया था. इसपर द ग्रेट खली ने अपने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वह अपने घर में वर्कआउट करते हुए, वजन उठाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान बैकग्राउंड में कार्तिक का कोरोना स्टॉप कारो ना रैप चल रहा था. खली का लोगों को इस तरह जागरुक करना खूब पसंद किया गया था.

@thegreatkhali8

♬ Corona Stop Karo Na – Kartik Aaryan

वहीं, कार्तिक आर्यन अपने नये सीरीज कोकी पूछेगा के लेकर सुर्खियों में है. इसमें वह कोरोना सर्वाइवर्स, डॉक्‍टर्स, पुलिस और सोशल वर्कर्स के इंटरव्यू कर रहे हैं. ‘कोकी पूछेगा’ सीरीज के पहले एपिसोड में उन्‍होंने गुजरात की पहली कोरोना पेशेंट सुमिति सिंह से बात की थी. जबकि दूसरे एपिसोड में उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद की डॉक्टर मीमांसा बुच से बात की.

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘लव आज कल’ थी जिसमें वह सारा अली खान संग नजर आये थे. उनकी आनेवाली फिल्‍मों में ‘भूल भुलैया’ का रीमेक और ‘दोस्ताना 2’ है. भूल भुलैया में वह कियारा आडवाणी संग नजर आयेंगे वहीं दोस्ताना में कार्तिक अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें