20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 2020 Updates: कर्मवीर राजीव और कृष्णावतार ने जीता 12 लाख 50 हजार रूपये, प्रवासी श्रमिकों के लिए करते रहेंगे काम

Kaun Banega Crorepati 2020 LIVE Updates, kaun banega crorepati karamveer episode, KBC 2october episode: कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है. आज इस रियलिटी शो के पांचवे एपिसोड का प्रसारण होने जा रहा है. आज केबीसी में कर्मवीर स्पेशल एपिसोड का प्रसारण होने जा रहा है. आज इस शो मे मेहमान के रूप में उदयपुर की संस्था आजीविका के संस्थापक राजीव खंडेलवाल और कृष्णावतार शर्मा अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि राजीव खंडेलवाल मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और कृष्णावतार शर्मा सवाई माधोपुर के खिलचीपुर गांव से हैं. कृष्णावतार शर्मा और राजीव खंडेलवाल,आजाविका ब्यूरो (एक गैर-लाभकारी संगठन, 2005 में स्थापित) के संस्थापक है. जो राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी श्रमिकों के साथ काम करती है. आजीविका ने श्रम प्रवास की कठिनाइयों को दूर करने और प्रवासियों के लिए व्यापक समाधान प्रदान करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है. यह प्रवासियों को पहचान, कौशल, कानूनी सहायता, वित्तीय सेवाएं और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करती है. केबीसी 12 के अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ

लाइव अपडेट

इस सवाल के लिए लिया वीडियो ए फ्रेंड का लाइफलाइन, सही जवाब नहीं आने पर किया शो को क्विट

प्रश्न - सितंबर 2019 में इंटरनेश्नल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन ने एक लघु ग्रह का नाम इनमें से किस भारतीय संगीतज्ञ के नाम पर रखा

सही जवाब- पंडित जसराज

इस प्रश्न का कर्मवीरों ने दिया सही जवाब

प्रश्न - अप्रैल 2020 में किस देश के राष्ट्रपति में भारत के द्वारा किये गए चिकित्सा सहायता की तुलना, हनुमान जी द्वारा हिमालय से लाई गई औषधि से की ?

सही - जवाब ब्राजील

महाभारत से जुड़े प्रश्न के लिए लिया फिफ्टी-फिफ्टी लाइफ लाइन

प्रश्न - महाभारत में एकलव्य ने किस जानवर का मुंह तीर से भर लिया था जिससे वह कोई आवाज नहीं निकाल सकते

उत्तर- कुत्ता

इस प्रश्न के लिए कर्मवीरों ने लिया लाइफलाइन

प्रश्न -हड्प्पा सभ्यता से संबंधित किस ऐतिहासिक स्थल का नाम एक प्रकार के आभूषण क् नाम पर पड़ा

सही जवाब- कालीबंगा

80 हजार रूपये के लिए पूछा गया ये सवाल

प्रश्न - इस उदयपुर और वेधशाला किस झील में स्थित है

सही जवाब - फतेहसागर झील

नर्स दिवस के संबंधित सवाल की दिया सही जवाब

प्रश्न- प्रत्येक वर्ष 12 मई को किनकी जयंती पर अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है

सही जवाब-फ्लोरेंस नाइटेंगल

तस्वीर देखकर दिया सही जवाब, पार किया पहला पड़ा

प्रश्न - किस देवता को आम तौर पर इस पक्षी को अपने सिर पर धारण किए हुए दिखाया जाता है

सही जवाब-कृष्ण

भाषा से संबंधित ये प्रश्न का दिया गया सही जवाब

प्रश्न- बंदेली, ब्रज और अवधी किसके प्रकार हैं

सही जवाब- भाषा

2 हजार रूपयों के लिए कर्मवीरों ने दिया सही जवाब

प्रश्न - कोविड-19 महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान, प्रवासी मजदूरों को उनके गृह तक पहुंचाने के लिए रेलगाड़ी की कौनसी श्रृंखला शुरू की गई

सही जवाब-श्रमिक एक्सप्रेस

एक हजार के लिए कर्मवीरों के लिए प्रश्न

प्रश्न - फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में मुन्ना भाई किनकी आत्मा से अक्सर मिलते हैं

सही जवाब- महात्मा गांधी

केबीसी प्ले अलॉन्ग के 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार के विजेता

  • लव कुमार कश्यप

मुंबई

  • रविंदर सिंह

चंडीगढ़

  • गिरीराज गुप्ता

अहमदाबाद

  • राकेश कलंथिया

शिमला

  • अंजू सोनी

उत्तर प्रदेश

  • सौरभ श्रीवास्तव

गुड़गांव

  • जगदीप घई

मुंबई

  • संदीप कुमार

मुंबई

  • सुजीत रॉय

नई दिल्ली

  • रोहित यारागुप्पी

रानीबेन्नुर

इस सवाल के जवाब नहीं जानती थी तनीषा, किया शो को क्विट

प्रश्न- कौन से स्वतंत्रता सेनानी दो खंड़ों में विभाजिता पुस्तक द इंडियान स्ट्रगल 1920-1942 के लेखक हैं

सही जवाब- सुभाष चंद्र बोस

ओलंपिक से जुड़े सवाल के लिए तनीषा ने ली अपनी अंतिम लाइफ लाइन वीडियो ए फ्रेंड

प्रश्न - कौन सी एथलीट बचपन में पोलियो ग्रस्त होने के बावजूद 1960 में ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीती थी, जो इस खेल के इतिहास में अभी तक का एक असाधारण प्रदर्शन माना जाता है

सही जवाब-विल्मा रुडोल्फ

तनीशा ने इस सवाल का जवाब देकर जीता 6 लाख 40 हजार रूपये

प्रश्न -इनमें से क्या एक संकीर्ण भौगोलिक गलियारा है, जिसे चिकेन्स नेक नाम से भी जाना जाता है

सही जवाब - सिलीगुड़ी कॉरिडोर

3 लाख 20 हजार रूपये के लिए तनीशा ने प्रयोग किया अपनी तीसरी लाइफलाइन आस्क एक्सपर्ट

प्रश्न -प्राचीन हिंदू केअनुसार, श्रीकृष्ण के कौन से मित्र थे, जिन्हें कृष्ण ने वृंदावन मेंअपने संदेश वाहक के तौर पर भेजा था

सही जवाब -उद्धव

तनीशा ने 1 लाख 60 हजार रूपये के लिया फिफ्टी-फिफ्टी लाइफ लाइन

प्रश्न - मालगुजारी किस प्रकार का कर था ?

सही जवाब - भू राजस्व

80 हजार रूपये के लिए पूछा गया तनीशा से ये प्रश्न

प्रश्न - 2015 में स्थापित कौन सी होल्डिंग कंपनी, वर्तमान गूगल की मूल कंपनी है

सही जवाब - एल्फाबेट इंक

इस चैनल पर आएगा केबीसी 12

केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.

क्या है केबीसी प्ले अलॉन्ग

केबीसी प्ले अलॉन्ग में आप घर बैठे इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे अमिताभ बच्‍चन शो में सवाल पूछेंगे आपके मोबाइल पर वो सवाल आयेंगे. आप उसका जवाब दें. इस तरह से कहा जाये तो आप शो का हिस्‍सा ही हैं लेकिन घर बैठकर. प्रतिभागियों को शो पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए नकद पुरस्कार नहीं मिलते हैं, हालांकि घर बैठे आपको प्‍वांइट्स मिलेंगे. शो के अंत में विनर की घोषणा की जायेगी.

आजीविका ब्यूरो के संस्थापक हैं आज के कर्मवीर

कृष्णावतार शर्मा और राजीव खंडेलवाल,आजाविका ब्यूरो (एक गैर-लाभकारी संगठन, 2005 में स्थापित) के संस्थापक है. जो राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी श्रमिकों के साथ काम करती है. आजीविका ने श्रम प्रवास की कठिनाइयों को दूर करने और प्रवासियों के लिए व्यापक समाधान प्रदान करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है. यह प्रवासियों को पहचान, कौशल, कानूनी सहायता, वित्तीय सेवाएं और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करती है.

KBC 1 October Play Along Winner : इन 10 लोगों ने जीते 1-1 लाख रुपये

  • निधि अग्रवाल (नई दिल्ली)

  • कामालाक्षा किनी (बंगलुरू)

  • अजय आर कुलकर्णी (मुंबई)

  • धिमंत कोविटिया (हैदराबाद)

  • करण सक्सेना (बंगलुरू)

  • ऋषभ कांत (कानपुर)

  • योगेश बंसल (गुरुग्राम)

  • संजय शर्मा (दिल्ली)

  • रजनीश बदोनी (बंगलुरु)

  • ध्रुव सिंहानिया (जयपुर)

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें