17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13: अमिताभ बच्चन के सामने हरभजन सिंह हुए इमोशनल, बेटी की ये बातें सुनकर स्टेज पर ही रो पड़े क्रिकेटर

कौन बनेगा करोड़पति 13 में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और इरफान पठान बतौर मेहमान बनकर आए थे. इस दौरान हरभजन अपनी बेटी को देखकर काफी इमोशनल हो जाते हैं.

Kaun Banega Crorepati 13: क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के ‘शानदार शुक्रिया’ एपिसोड में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और इरफान पठान (Irfan Pathan) आए थे. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने दोनों के साथ भांगड़ा किया. इसके अलावा दोनों के साथ खूब मस्ती भी किया. एपिसोड के अंत में हरभजन की बेटी ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन वो भावुक हो गए.

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 13 के फिनाले वीक में हॉटसीट पर हरभजन सिंह और इरफान पठान बतौर गेस्ट बनकर आए थे. इस दौरान हरभजन और इरफान, बिग बी के साथ मिलकर क्रिकेट खेलते हैं. हरभजन गेंदबाजी करते हैं इरफान कमेंट्री करते है. बिग बी खूब चौके- छक्के लगाते है. इरफान कहते है, हरभजन सिंह के हाथ में गेंद. बड़ी पिटाई होने वाली है हरभजन की, बच्चन जी के हाथों से.’

वहीं, एपिसोड के अंत में हरभजन सिंह के लिए एक वीडियो मैसेज आता हैं. वीडियो में क्रिकेटर की पत्नी गीता बसरा और उनकी बेटी होती है. गीता उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा पति बताती है. उनकी बेटी भी अपने पापा के लिए एक स्पेशल मैसेज देती है. वो अपने पिता को दुनिया का सबसे अच्छा पिता बताती है और आई लव यू भी कहती है.

Also Read: KBC 13: Badshah ने इस सुपरस्टार की दीवानगी में रखा अपना नाम ‘बादशाह’, अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

अपनी बेटी को देखकर हरभजन सिंह काफी इमोशनल हो जाते है और रो पड़ते है. हरभजन कहते हैं, “सर, जब भी मैं अपनी बेटी को देखता हूं, तो मैं बहुत भावुक हो जाता हूं. मैं उससे इतना जुड़ा हुआ हूं कि इसकी गहराई केवल भगवान ही जानता है. पिता बनने के बाद, मुझे पितृत्व का सही अर्थ समझ में आया क्योंकि जब मैं 13 या 14 साल का था, तब मेरे माता- पिता ने चंडीगढ़ के एक छात्रावास में छोड़ दिया था. आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं.

कौन बनेगा करोड़पति 13 का ये एपिसोड काफी मजेदार था. इसमें हरभजन सिंह के गुजारिश करने पर मंच पर इरफान पठान के साथ मिलकर तीनों भांगड़ा करते हैं. बोलो तारा रा रा गाना पर तीनों खूब भांगड़ा करते है. वहां बैठे दर्शक भी उन्हें चियर करने लगते है. इसके अलावा बिग बी ने बंगाली गाना भी उनके लिए गाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें