लाइव अपडेट
भूगोल से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट क्या है
सही जवाब - पर्वत श्रेणी
सही जवाब देकर हॉटसीट पर पहुंचे स्वप्निल रमेश चौहान
महाराष्ट्र के मुंबई से स्वप्निल एक इंटरप्रेन्योर हैं. वे काफी सकारात्मक सोच रखते हैं.
इस सवाल के लिए राज लक्ष्मी ने छोड़ दी हॉट सीट
प्रश्न - गांधी जी ने अजातशत्रु किसे कहा था
सही जवाब - डॉ राजेंद्र प्रसाद
राजलक्ष्मी ने इस प्रश्न के लिए जीते 12 लाख 50 हजार रूपय
प्रश्न- महेंद्र सिंह धौनी को सेना में कौन सी रैंक प्रदान की गई है
सही जवाब - लेफटिनेट कर्नल
केबीसी प्ले अलॉन्ग के आज के विनर लिस्ट
विजय कुमार अग्रवाल
(झारसुगुड़ा)
अंकुर अग्रवाल
(नई दिल्ली)
गिरीदीप सिंह
(नई दिल्ली)
संजय कोहली
(नई दिल्ली)
नमन गुप्ता
(जयपुर)
प्रेरणा सिंह
(पोर्ट ब्लेयर)
अभिनव गुप्ता
(उत्तर प्रदेश)
सचिन
(इंदौर)
सौप्तिक सिन्हा
(नई दिल्ली)
दीपक कुमार वर्मा
(मुंबई )
इस प्रश्न के लिए राज लक्ष्मी ने लिया लाइफ लाइन
प्रश्न - जनतंत्र का जन्म के रचयिता कौन है
सही जवाब - रामधारी सिंह दिनकर
खेल से जुड़े सवाल का राज लक्ष्मी ने दिया सही जवाब
प्रश्न - किस खेल में मैच के दौरान किसी खास वक्त पर मैदान पर खेल रहे दोनों टीम की कुल खिलाड़ियों की संख्या में अंतर हो सकते है
सही जवाब - कबड्डी
रणवीर सिंह की फिल्म से पूछा गया ये सवाल
प्रश्न - कौन सी फिल्म में श्रुति और बिट्टू नाम के किरदारों की कहानी बताती है, जो दिल्ली में अपनी वेडिंग प्लानिंग का बिजनेस में पार्टनर होते हैं
सही जवाब - बैंड बाजा बारात
दूसरे सवालों का दिया गया सही जवाब
प्रश्न - बच्चों के बीच लोकप्रिया हवा मिठाई को किस नाम से जाना जाता है
सही जवाब - बुढ़िया के बाल
राजलक्ष्मी से पूछा गया पहला सवाल
प्रश्न - एडी चोटी का पसीना एक कर देना इस मुहावरे का अर्थ क्या है
सही जवाब - मेहनत करना
हॉटसीट पर पहुंची पटना की राज लक्ष्मी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली राजलक्ष्मी आज राज लक्ष्मी हॉटसीट पर पहुंची हैं. राज लक्ष्मी के पिता स्टील के व्यापारी हैं, जिससे रसोई के बर्तन, स्टैंड और अलमीरा बनवाई जाती है.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्स
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
केबीसी प्ले अलॉन्ग के विनर की आज की लिस्ट
आशिष रंजन (मोतिहारी)
मंजीत कुमार( पटना)
मीत मेहता (वडोदरा)
पंकज अरोरा (बिकानेर)
रंजीत कुमार ( हाजीपुर)
संतोष रानसुभे (पुणे)
शासवत सोनी ( फरीदाबाद)
शोभा मनोज (मुंबई)
शुभम कुमार (नई दिल्ली)
उत्कर्ष ययाती (बेगुसराए)
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में सेट को हरे रंग में बदल दिया गया था
बीते शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अंगदान के उत्साह को बढ़ावा देने और उन सभी लोगों को याद करने के लिए केबीसी का पूरा सेट हरे रंग में बदल दिया गया था, जिन्होंने अंगदान के जरिए जीवन दान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री बच्चन ने इसे ‘उम्मीद का रंग' बताया.
दिल बेचारा फिल्म पर सवाल पूछने पर ये था संजना संघी का रिएक्शन
शो के दर्शकों में कई बॉलीवुड हस्ती भी हैं जो शो को फॉलो करते हैं. इन्हीं में नाम शामिल है सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा फिल्म की अभिनेत्री संजना संघी. आपको बता दें सोशल मीडिया पर संजना ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अमिताभ संजना की फिल्म दिल बेचारा से ही जुड़ा हुआ एक सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. ये सवाल था कि इस गाने में जो एक्ट्रेस हैं उनका नाम क्या है? ये सॉन्ग दिल बेचारा का था जो सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी और एक एक्ट्रेस के तौर पर संजना की पहली फिल्म थी. हॉटसीट पर बैठी प्रतियोगी पहले तो इस सवाल को सुनकर मुस्कुराईं और फिर उन्होंने सही जवाब दिया.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस
महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.