Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) का हर एपिसोड काफी मजेदार होता है. कंटेस्टेंट के साथ शो के होस्ट अमिताभ बच्चन मस्ती करने से नहीं चूकते. कभी-कभी कुछ कंटेस्टेंट बिग बी ऐसी बात कह जाते है, जिसे सुनकर वो बिल्कुल चुप हो जाते है. बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते है. लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ने दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बारे में सवाल पूछा था.
कौन बनेगा करोड़पति 14 में अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर सवाल पूछा. बिग बी ने पूछा- हम कॉमेडियन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को बेहतर तरीके से कैसे जानते हैं, जिनका सितंबर 2022 में निधन हो गया? इसका सही जवाब है- राजू श्रीवास्तव. बता दें कि कुछ महीने पहले ही राजू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सारे सवालों का सही जवाब देकर राजस्थान के मोहसिन खान मंसूरी हॉटसीट पर पहुंचे. मोहसिन पेशे से एक मजदूर है और उन्होंने बिग बी से कई सारी बातें की. मोहसिन ने बताया कि किसी को यकीन नहीं था कि एक मजदूर भी हॉटसीट पर पहुंच सकता है. बिग बी ने उनकी काबिलियत की तारीफ की. मोहसिन जीते हुए रकम से अपनी एक दुकान खोलना चाहते थे.
Also Read: Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा ‘दयाबेन’ से जुड़ा सवाल, आपको पता है जवाब?
मोहसिन खान ने अपनी सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीते. उन्होंने 12,50,000 के सवाल पर गेम क्विट कर दिया. ये सवाल था- इनमें से किस राज्य में अभी तक एक राष्ट्रीय उद्यान नहीं है? इसके ऑप्शन:
-
A. गोवा
-
B. केरल
-
C. बिहार
-
D. पंजाब
इसका सही जवाब है- पंजाब.
कौन बनेगा करोड़पति 14 के पिछले एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन को लेकर एक खुलासा किया था. हॉटसीट पर बैठी एक कंटेस्टेंट के बालों की उन्होंने तारीफ की थी. बिग बी ने कहा था, ‘हमने भी जया जी से इसलिए ही शादी की थी, क्योंकि उनके बाल काफी लंबे और प्यारे थे’.