Who Is Kavita Chawla: क्विज रियलिटी शो केबीसी 14 (Kaun Banega Crorepati 14) को इस सीजन का पहला करोड़पति कविता चावला के रूप में मिल गया है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो में 45 साल की कविता ने अपने खेल से सबको इम्प्रेस कर दिया. कविता एक गृहिणी है और उनके 1 करोड़ जीतने के बाद लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है.
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रोमो जारी किया गया था. इसमें हॉट सीट पर बैठी कविता चावला से अमिताभ बच्चन कहते हैं, आप 1 करोड़ जीत गई है. जिसके बाद बिग बी उनसे 7.5 करोड़ का सवाल पूछते दिख रहे है. प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, ‘आखिरी सवाल, आखिरी पड़ाव. 1 करोड़ जीतने के बाद क्या कविता चावला जीत पाएंगी 7.5 करोड़ रुपये का आखिरी इनाम.’
कौन है कविता चावला?
प्रभात खबर से खास बातचीत में कविता चावला ने कहा, मैं कोल्हापुर से हूं. एक हाउस वाइफ हूं. 12 क्लास तक मेरी पढ़ाई हुई है. आज के लोगों को लग सकता है कि मैं कम पढ़ी हूं, लेकिन जिस समय से मैं हूं. मुझे लगता है कि उस वक़्त इतनी पढ़ाई काफी होती थी. वैसे मैंने कभी सीखना नहीं छोड़ा. मेरे पति की कोल्हापुर में ही कपड़े की दुकान है. एक बेटा है. जिसने बीसीए हाल ही कम्प्लीट किया है. मेरा बेटा और मेरे पिता केबीसी में मेरी हौंसलाअफजाई के लिए मेरे साथ आए थे.
Also Read: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ले रहे तगड़ी रकम, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
कविता चावला साल 2000 से कौन बनेगा करोड़पति 12 में आने की कोशिश कर रही थी. कविता पिछले साल फास्टेस्ट फिंगर राउंड तक पहुंची थी. लेकिन इस साल वो हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब हुई. इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कविता ने कहा, पिछले साल जब मैं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाई थी, तो मेरा दिल टूट गया था. मुझे याद है सीट पर बैठकर मैं रो रही थी. तब अमिताभ बच्चन जी आगे आए और मुझे डिमोटिवेट ना होने के लिए कहा. उनके शब्द मेरे दिमाग में गूंजते रहे और मैंने इस बार जीतने के मिशन के साथ वापस आने का फैसला किया.