लाइव अपडेट
आशिष ने दिया इस सवाल का सही जवाब
प्रश्न - मट्ठा या छाछ का मुख्य घटक क्या है
सही जवाब - दही
ये हैं हर दिन 10 लखपति के आज के विजेता
मोहम्मद रमीज
(बंगलुरू)
मनीष जैन
(नई दिल्ली)
शिखर वर्मा
(भोपाल)
केवल गाला
(मुंबई)
गौरव शर्मा
(ग्वालियर)
रविंद्र सिंह अटवल
(मलौत)
केशव शर्मा
(धनबाद)
अनिकेत आनंद
(देवघर)
राकेश वर्मा
(अलीगढ़)
राकेश दयानंद रौल
(वसल-विरार)
हॉटसीट पर पहुंचे एग्रीकल्चर के छात्र आशिष शर्मा
सोलन हिमाचल प्रदेश के आशिष शर्मा हॉटसीट पर पहुंच गए हैं. वो बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे हैं. इन्हें पर्वतारोह और ट्रेकिंग पसंद है. आशिष अपनी मां से बेहद करीब हैं.
स्वप्निल ने क्विट किया शो, जीते 25 लाख रूपये
प्रश्न - इंडियन मर्चेंट्स चेंबस के कौनसे भावी प्रेसिडेंट 1901 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे
सही जवाब - दिनशा इडलजी वाचा
इस प्रश्न में उलझे स्वप्निल, लिया लाइफ लाइन
प्रश्न - एक बुकर पुरस्कार और दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन हैं
सही जवाब - रूथ प्रवर झाबवाला
स्पोर्ट्स से जुड़े इस सवाल का स्वप्निल ने दिया सही जवाब
प्रश्न - सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां अंतराष्ट्रीय शतक किस स्टेडियम में बनाया था
सही जवाब - शेरे बांग्ला स्टेडियम
इस प्रश्न के लिए स्वप्निल ने प्रयोग किया फ्लिप दी क्वेश्चन
प्रश्न - भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस एक्सेक्यूटिव अरविंद कृष्ण 2020 में किस अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी के सीईओ बने
सही जवाब - आईबीएम
बिना समय लिए स्विप्निल ने दिया इस सवाल का सही जवाब
प्रश्न - किस लोक को अमरावती के नाम से भी जाना जाता है
सही जवाब - इंद्रलोक
इस प्रश्न के लिए स्वप्निल ने लिया दो लाइफलाइन
प्रश्न - हर्ष के शासनकाल में भारत आने वाले चीनी यात्री ह्वेनसांग ने इनमें से किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था
सही जवाब - नालंदा
कौन बनेगा करोड़पति से कैसे जुड़े तैलंग?
मध्यप्रदेश के रहने वाले आरडी तैलंग ने ये कभी नहीं सोचा था कि मुंबई उनकी कर्मभूमि बन जाएगी. उन्होंने बताया कि अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए वो मुंबई आए थे. उन्होंने कहा, "मैं जब यहां आया तो मुझे ये शहर अच्छा लगा. तब मैंने खुद से और इस शहर से एक सवाल किया कि इतनी भीड़ में क्या मेरा कुछ नहीं हो सकता? ये शहर मुंबई के लोगों की आवाज सुनता है, इसने मुझे भी सुन लिया."
जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट
शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.
अचानक बंद हो गया था कंप्यूटर
कौन बनेगा करोड़पति' का कल यानी 13 अक्टूबर का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. अमिताभ बच्चन के शो की शुरुआत पटना की राज लक्ष्मी से हुई थी. बिग बी के सामने हॉटसीट पर बैठ राज लक्ष्मी ने शानदार गेम खेलते हुए 12 लाख 50 हजार रुपए जीते. इसी के बाद राज लक्ष्मी ने शो को क्विट करने का फैसला लिया. राज लक्ष्मी के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर महाराष्ट्र के स्वपनिल हॉटसीट पर आए। शो अच्छे से चल रह था कि तभी जो हुआ वो 12 सीजनों में पहली बार हुआ. अमिताभ बच्चन स्वपनिल से सवाल पूछने ही जा रहे थे कि अचानक कंप्यूटर बंद हो गया। ये देखकर खुद बिग बी भी हैरान रह गए थे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्स
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत ह
ये शब्द आपने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा. इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं.
रिकॉर्ड तोड़ा थ
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस
महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.