लाइव अपडेट
गुजरात की श्रुति सिंह जीत चुकी हैं 3 लाख 20 हजार रुपये
KBC Play Along के 23 अक्टूबर की टॉप टीम विजेताओं की लिस्ट
उर्मिला मोरे (ब्रह्मपुर)
सुमित पटेल (इंदौर)
बीरेन (राजकोट)
पल्लवी जैन (नोएडा)
मंदीप कुमार शर्मा (सीकर)
अभिषेक झा (नई दिल्ली)
संदीप कुमार शर्मा (सीकर)
आनंदी लाल शर्मा (सीकर)
कुमारी पुष्पा सुमन (नई दिल्ली)
आशीष कुमार अग्रवाल (सिरोही)
अभयारण्य से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल - भारत का पहला और एकमात्र डॉल्फिन सैंक्चुअरी विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य किस राज्य में स्थित है
जवाब- बिहार
भारतीय धर्म ग्रंथ से जुड़ा सवाल
सवाल- भारतीय धर्म ग्रंथ के अनुसार, लोपामुद्रा किस ऋषि की पत्नी थीं
जवाब- ऋषि अगस्त्य
मुख्यमंत्री से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल- इनमें से किसने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पहला कार्यकाल वर्ष 2019 में शुरू किया
जवाब- उद्धव ठाकरे
सैंड आर्ट से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल- पद्मश्री से सम्मानित किस कलाकार ने फरवरी 2020 में नमस्ते ट्रंप के आयोजन से पहले, इस रेतकला यानी सैंड आर्ट को बनाया था
जवाब- सुदर्शन पटनायक
ग्रंथ से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल- इनमें से किस प्राचीन ग्रंथ के शीर्षक में उसके रचयिता का नाम है
जवाब- सुश्रुत संहिता
क्रिकेटर से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल- राज्यसभा में मनोनीत होनेवाले भारत के पहले सक्रिय क्रिकेटर कौन हैं, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड है
जवाब- सचिन तेंदुलकर
ये सवाल पूछा
सवाल- संतृप्त, असंतृप्त और ट्रांस किसके प्रकार हैं
जवाब- वसा
KBC Play Along के 23 अक्टूबर के विजेता
वीरेंद्र वितोबा पाटिल (पेन)
रमेश चंद त्रिपाठी (अजमेर)
मोहम्मद तारिक (जमानिया)
देवपल पुरोहित (मुंबई)
लता नेतम (भिलाई नगर)
नौशा भासन (रायपुर)
आशना खन्ना (मुंबई)
नून अहमद (झांसी)
तिलोत्तमा हिम्मतराव ठाकरे (यावतमल)
मनोज कुमार वर्मा (शहडोल)
देशभक्ति से जुड़ा सवाल
सवाल- एक प्रसिद्ध देशभक्ति गीत के इस पंक्ति को पूरा करें- हिंद देश के निवासी सभी जन एक है..... चाहे अनेक हैं.
जवाब- रंग रूप वेश भाषा
झांझन से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल- झांझन, पैजनिया और पाजेब को शरीर के किस अंग में पहना जाता है
जवाब- पैर
व्यंजन से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल- इनमें से कौन सा व्यंजन आपको आमतौर पर पारंपरिक गुजराती थाली में मिलेंगे
जवाब- उंधियू
हॉट सीट पर डॉ श्रुति सिंह
कौशलेंद्र सिंह तोमर ने इस सवाल पर क्विट किया शो, जीते 40 हजार
सवाल- द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस 1857 नामक पुस्तक के लेखक कौन है
जवाब- विनय दामोदर सावरकर
खेल से जुड़े सवाल में उलझे कौशलेंद्र, ली तीन लाइफलाइन
सवाल - ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में जीतने वाली अभी तक एकमात्र महिला कौन है
जवाब - पी वी सिंधू
मध्य प्रदेश से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल- मध्य प्रदेश इनमें से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता
जवाब- झारखंड
रामायण से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल - रामायण के अनुसार, यदि दशरथ लव-कुश के दादा थे तो जनक उनके क्या थे
जवाब- नाना
जीव से जुड़ा सवाल पूछा
सवाल - इनमें से कौन सा जीव एक अनियततापी यानी ठंडे रक्त वाला प्राणी है
जवाब- मेंढक
सवाल- एक किलो में हजार ग्राम होते हैं तो ढाई किलो में कुल कितने ग्राम होंगे जवाब- 2500
मुहावरे से जुड़ा सवाल पूछा सवाल
सवाल- एक हिंदी मुहावरे के अनुसार अजय विजय की आंखों में धूल झोंक रहा है, तो अजय विजय के साथ क्या कर रहा है
जवाब- धोखा दे रहा है
मध्य प्रदेश से ग्राम पंचायत सचिव कौशलेंद्र सिंह तोमर हॉट सीट पर हैं.
आज कौशलेंद्र सिंह तोमर हॉट सीट पर
Tweet
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
KBC Play Along के 22 अक्टूबर के विजेता
कृष्ण कांत झा
(नई दिल्ली)
सोनाली
(बेलाघाट)
बालमुकुंद
( उज्जैन)
देवेंद्र प्रभुने
(यवतमाल)
राजेशभाई
(राजकोट)
आकाश सिंघल
(मुंबई)
ललित राजपूत
(भोपाल)
संजय गोयल
(रायपुर)
हरेश
(अंजर)
गरिमा शेखावत
(जोधपुर)
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.