15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दुखभरी कहानियों को बेचकर चलाया जा रहा है KBC’, शो पर लग रहे आरोपों पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्‍पी

Kaun Banega Crorepati : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला क्‍व‍िज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) जल्द ही अपने तेरहवें सीजन के साथ टीवी पर दस्‍तक देने को तैयार है. लोकप्रिय गेम शो के रूप में शनिवार को 21 साल पूरे होने पर निर्माता सिद्धार्थ बसु ने उस आलोचना का जवाब दिया है.

Kaun Banega Crorepati : महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला क्‍व‍िज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) जल्द ही अपने तेरहवें सीजन के साथ टीवी पर दस्‍तक देने को तैयार है. लोकप्रिय गेम शो के रूप में शनिवार को 21 साल पूरे होने पर निर्माता सिद्धार्थ बसु ने उस आलोचना का जवाब दिया है जिसमें ऐसा कहा जा रहा था कि यह शो में शा‍मिल होनेवाले प्रतिभागियों की दुखभरी कहानी दिखाकर शो को बढ़ा रहे हैं.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ बसु ने कहा, “ केबीसी कभी भी सिर्फ एक और क्विज शो नहीं रहा है. मानवीय कहानी हमेशा मायने रखती है और इसने देश में अपने पहले सीजन से ही सनसनी पैदा की है, जिसके आधार पर विकास ने अपनी पुस्तक क्यू एंड ए लिखी।. हालांकि केबीसी पर यह कभी भी केवल सिसकने वाली कहानियां नहीं रही है. अगर लोग भावुक हो जाते हैं, तो वह इंजीनियर नहीं है. बड़े दर्शकों और जीवन से बड़े होस्‍ट के सामने जीवन बदलने वाले शो में यह स्वाभाविक है. ”

उन्‍होंने आगे कहा, “केबीसी पर देशभर के लोगों की एक विशाल श्रृंखला आम भारतीयों के बारे में आकर्षक और उनसे जुड़ी कहानियां बता रही है1 यह एक ऐसा शो है जो जिंदगी के साथ-साथ दिल को भी छूता है.”

Also Read: Mehreen Pirzada ने भव्या बिश्नोई के साथ तोड़ी सगाई, सोशल मीडिया से डिलीट की तसवीरें

बता दें कि, पिछले साल की तरह केबीसी 13 के लिए भी ऑडिशन की पूरी प्रक्रिया अलग-अलग शहरों में जाने की बजाय ऑनलाइन हो रही है. KBC 12 के साथ, निर्माताओं ने कोविड -19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए हैं. कुछ बदलावों में ऑडियंस पोल की लाइफलाइन को खत्म करना शामिल था, क्योंकि शो को बिना लाइव ऑडियंस के शूट किया गया था और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में कम प्रतियोगी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें