20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 2020 Updates: बिहार की सही जानकारी होती तो 25 लाख रुपये जीत जाते, जानिए क्या था सवाल

कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. बीते सोमवार को शो का पहला एपिसोड टेलिकास्ट किया गया. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस सुपरहिट शो का प्रसारण किया जा रहा है. शो को पसंद करने वाले लाखों हैं खासकर इसके होस्ट अमिताभ बच्चन के तो लोग दीवाने हैं. उनके केबीसी को प्रस्तुत करने का अंदाज ही निराला है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शो में ऑडिएंस की कमी खल रही है पर शो का रोमांच बना हुआ है. सीजन की पहली प्रत्योगी के रूप में मध्यप्रदेश की आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बन गई. आरती 6 लाख 40 हजार जीतकर शो से विदा ले ली. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्‍ता फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंच गये. सोनू कुमार ने 12 लाख 50 हजार रूपये जीतकर शो को क्वीट कर दिया था. इसके बाद हॉटसीट पर आने का मौका मिला जय कुलश्रेष्ठ को, फिलहाल जय ने 40 हजार रूपये जीते हैं. और वो शो में बने हुए हैं. जय मुंबई के रहने वाले हैं और उनकी नौकरी कोरोना काल में चली गई. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उन्हें मौका मिला केबीसी की हॉटसीट पर बैठने का. कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ

लाइव अपडेट

इस सवाल का जवाब देकर मिले 6 लाख 40 हजार

जनवरी 2020 में अमरिकी मिलिट्री ड्रोन के हमले से किस देश के मेजर जनरल की मृत्यु हो गई थी

सही जवाब - ईरान

इस सवाल के लिए जसविंदर ने लिया फोन ए फ्रेंड और फिफ्टी-फिफ्टी लाइफलाइन

प्रश्न -सबसे पहला सफल टीका किस बीमारी के लिए विकसित किया गया था

प्लेग

पोलियो

चेचक

खसरा

सही जवाब - चेचक

इस सवाल का जवाब देकर जसविंदर ने पहला पडाव पार किया

प्रश्न - इनमें से किस चक्रवात, जिसका नामकरण थाइलैंड द्वारा किया गया था, का अर्थ वहां के स्थानिय भाषा में आकाश होता है

हेलेन

अम्फान

फनी

हुदहुद

सही जवाब - अम्फान

ठाकरे परिवार से जुड़े सवाल का दिया जसविंदर ने सही जवाब

प्रश्न - विधान सभा चुनाव लड़ने वाले प्रसिद्ध ठाकरे परिवार के पहले सदस्य कौन हैं

बाला साहब ठाकरे

आदित्य ठाकरे

राज ठाकरे

उद्धव ठाकरे

सही जवाब - आदित्य ठाकरे

सिख गुरु से संबंधित प्रश्न का दिया जसविंदर ने सही जवाब

प्रश्न - किस सीख गुरु ने अपने निधन से कुछ समय पहले सभी सिखों से ये कहा था, सब सिखन को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रंथ

सही जवाब - गुरु गोविंद सिंह

जसविंदर ने दूसरे सवाल का दिया सही जवाब

प्रश्न - भारत में इनमें से किस कार्ड पर उसकी वैधता अंकित होती है ?

सही जवाब- डेबिट कार्ड

दबंग फिल्म के इस सवाल का जवाब देकर जसविंदर ने जीता एक हजार रुपये

प्रश्न - दबंग फिल्म की श्रृंखला में सलमान खान क नाम क्या है ?

सही जवाब- चुलबुल पांडे

कोरोना वॉरियर जसविंदस सिंह सीमा ने फासटेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीतकर पहुंचे हॉटसीट पर

महाराष्ट्र के नांदेद में पुलिस विभाग में काम कर रहे कोरोना वॉरियर जसविंदर सिंह चीमा ने आज फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीतकर हॉटसीट पर पहुंचे

इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए जय, किया शो को क्विट

प्रश्न - सुगौली की संधि के अनुसार, किस नदी के भारत और नेपाल के बीच एक प्राकृतिक सोमा के रूप में चिन्हित किया गया था

काली

सोन

गंडक

कोसी

सही जवाब -काली

12 लाख 50 हजार लेकर जय ने किया शो को क्विट

मुंबई से जय कुलश्रेष्ठ ने 12 लाख 50 हजार रूपये लेकर शो क्विट करना सोचा.

हर दिन 10 लखपति के विजेता

  • आर्ची नारायण

बंगलुरु

  • ऋतिक योगेश शारदा

महाराष्ट्र

  • संजू देवी

रामगढ़

  • सुदीप्तो कंजीलाला

कोलकाता

  • सन्नी सक्सेना

उत्तर प्रदेश

  • पवन कुमार पटनायक

भुवनेश्वर

  • सचिदानंद भारती

कोलकाता

  • शीतल पोद्दार

मुंबई

  • सुमित नरूला

मोगा

  • वेदांश शर्मा

इंदौर

Kaun Banega Crorepati 2020 Updates: बिहार की सही जानकारी होती तो 25 लाख रुपये जीत जाते, जानिए क्या था सवाल
Kaun banega crorepati 2020 updates: बिहार की सही जानकारी होती तो 25 लाख रुपये जीत जाते, जानिए क्या था सवाल 1

12 लाख 50 हजार के लिए जय ने लिया वीडियो ए फ्रेंड लाइफलाइन

प्रश्न - किस रियासत के महाराजा ने डॉक्टर की बी आर अंबेडकर को न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की थी

ग्वालियार स्टेट

बड़ौदा स्टेट

इंदौर स्टेट

हैदराबाद स्टेट

सही जवाब -बड़ौदा स्टेट

जय ने इस प्रश्न का जवाब देकर जीता 6 लाखा 40 हजार

प्रश्न - ऑगोल मवेशी की नस्ल, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर मैक्सिकन बुल फाइट में किया जाता है, मूल रूप से किस भारतीय राज्य के हैं

हरियाणा

आंध्र प्रदेश

उत्तराखंड

महाराष्ट्र

सही जवाब -आंध्र प्रदेश

सही जवाब देकर जय ने जीता 3 लाख 20 हजार

प्रश्न - कौन सा महाद्वीप दो ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करता है

उत्तर अमेरिका

यूरोप

ऑस्ट्रेलिया

अफ्रीका

सही जवाब -यूरोप

फिल्म से जुड़े सवाल पर जय ने लिया लाइफ लाइन

प्रश्न - जब तक है जान फिल्म की टाइटल कविता किसने लिखी है ?

सही जवाब - आदित्य चोपड़ा

थियेरी डेलापोर्ट से जुड़े सवाल का जय ने दिया सही जवाब

प्रश्न - थियेरी डेलापोर्ट को किस भारतीय कंपनी का सीइओ और एमडी नियुक्त किया गया है

उत्तर - एचसीएल

इंफोसिस

विप्रो

टीसीएस

सही जवाब-विप्रो

पद्म विभूषण से संबंधित प्रश्न से हुई आज के शो की शुरूआत

चित्र में दिखाए गए इन हस्तियों (अरूण जेटली, सुषमा स्वराज) 2020 में किस नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था

सही जवाब- पद्म विभूषण

ऐसे देख सकते हैं मोबाइल पर केबीसी 12

कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आप इस शो का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के जरिए इसका मजा ले सकते हैं. अगर किसी वजह से आप 'कौन बनेगा करोड़पति' शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है. मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी.

क्या है केबीसी प्ले अलॉन्ग

केबीसी प्ले अलॉन्ग में आप घर बैठे इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे अमिताभ बच्‍चन शो में सवाल पूछेंगे आपके मोबाइल पर वो सवाल आयेंगे. आप उसका जवाब दें. इस तरह से कहा जाये तो आप शो का हिस्‍सा ही हैं लेकिन घर बैठकर. प्रतिभागियों को शो पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए नकद पुरस्कार नहीं मिलते हैं, हालांकि घर बैठे आपको प्‍वांइट्स मिलेंगे. शो के अंत में विनर की घोषणा की जायेगी.

मुंबई से जय की कोरोना काल में छूट गई थी नौकरी

केबीसी 12 के हॉटसीट पर बैठे जय कुलश्रेष्ठ ने बताया कि उनकी नौकरी कोरोना काल में चली गई थी, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा कि वो जानते थे जब उनको सबसे ज्यादा जरूरत होगी तब उनका केबीसी में नंबर लगेगा.

इस चैनल पर आएगा केबीसी 12

केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.

रिकॉर्ड तोड़ा था

गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें