सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ज्ञान-आधारित गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति- सीजन 14’ में आज 20 साल की वैष्णवी कुमारी हॉट सीट की शोभा बढ़ाएंगी. ये प्रतियोगी इस सीजन में अब तक आने वाली सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वैष्णवी एक कंटेंट राइटर है, जो देहरादून, उत्तराखंड के पहाड़ी और खूबसूरत क्षेत्र से एक ऑनलाइन न्यूज साइट के लिए काम करती हैं. ये उत्साही और यंग लड़की बड़ी सटीकता के साथ एक गेम खेलेंगी, जिसे होस्ट अमिताभ बच्चन सराहेंगे. गेमप्ले के दौरान होस्ट और कंटेस्टेंट के बीच कुछ दिलचस्प बातें भी होंगी, जो दर्शकों को भी आकर्षित करेगा.
वैष्णवी अपने पत्रकारिता वाले पक्ष का उपयोग करेंगी और इस गेम शो में उनकी जिज्ञासा सामने आएगी. होस्ट के लिए सवालों के साथ तैयार ये कंटेस्टेंट मिस्टर बच्चन से कई सवाल पूछेंगी. वैष्णवी ने उनसे यह पूछा कि अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच वो अपनी पोती आराध्या बच्चन के लिए समय कैसे समय निकालते हैं. सेट से जुड़े एक सूत्र ने होस्ट के हवाले से कहा, “बिग बी ने इस दौरान कहा कि वो अपनी पोती के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते हैं. वो सुबह 7-7.30 बजे काम पर जाते हैं और आराध्या 8-8:30 बजे स्कूल जाती है. वो दोपहर को 3 या 4 बजे घर वापस आती है और फिर उसे अपनी मां के बताए गए अन्य कामों के साथ अपना होमवर्क भी करना पड़ता है.
Also Read: तबीयत ठीक होते-होते…अचानक कैसे जिंदगी की जंग हार गए राजू श्रीवास्तव, जानें गजोधर भैया की मौत का कारण
जबकि वो रात को लगभग 10-11 बजे घर लौटते हैं और तब तक वो सो चुकी होती है. इसलिए, उनके पास वाकई आराध्या से मिलने का समय नहीं होता. फिर भी, आज के आविष्कारों के लिए भगवान का शुक्र है कि वो कभी-कभी उससे आमने-सामने बात कर पाते हैं. वो रविवार को फुर्सत में रहते हैं और इसलिए वो कुछ समय उसके साथ खेलते हैं. जब आराध्या को गुस्सा आ जाता है, तो वो उसे चॉकलेट और हेयर बैंड देते हैं. उसे गुलाबी रंग पसंद है और इसलिए वो उसे गुलाबी हेयरबैंड देते हैं.” अन्य चर्चाओं के बीच, कंटेस्टेंट ने होस्ट से बताया कि वो आईएएस की तैयारी करने का सोच रही हैं और वो अपनी जीत की राशि से अपने परिवार को सपोर्ट करेंगी.