Khan Sir: यूट्यूबर खान सर अपने अनोखे अंदाज से बच्चों को पढ़ाने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. खान सर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 में आ चुके हैं. इस दौरान खान सर और बिग बी ने कई सारी बातें की थी. एपिसोड के दौरान खान सर ने अपने संघर्ष के दिनों में भी दिल खोलकर बात की. उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया था कि वह शिक्षक नहीं बनना चाहते थे. खान सर फौज में जाना चाहते थे.
कौन बनेगा करोड़पति 15 में आए थे खान सर
अमिताभ बच्चन ने खान सर कौन बनेगा करोड़पति 15 में उनकी शिक्षण यात्रा के बारे में पूछा. खान सर ने बिग बी को बताया कि उनका सपना सेना में जाने का था और इस कारण उन्होंने एनडीए के लिए आवेदन भी दिया. हालांकि मेडिकल टेस्ट में वह पास नहीं हो पाए. उनका हाथ टेढ़ा था और इस कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. पटना वाले खान सर ने फिर बताया कि उनकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं थी और इस कारण उन्होंने अपने मकान मालिकों के बच्चों को किराए के बदले पढ़ाने लगे. खान सर ने बताया कि फिर उन्हें एक कोचिंग सेंटर में नौकरी मिला. वहां पहले सिर्फ 7-8 बच्चे थे. लेकिन फिर वहां 50, 100, 500 छात्र बढ़ने लगे. उन्होंने बताया कि कब वह 60 लाख छात्रों को पढ़ाने लगे, उन्हें याद भी नहीं. शो में खान सर ने 12.50 लाख रुपये जीता था.
अमिताभ बच्चन अगली बार इस फिल्म में आएंगे नजर
अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म वेट्टियां में रजनीकांत के साथ नजर आए थे. हालांकि फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद, बिग बी सेक्शन 84 नामक एक कोर्टरूम ड्रामा में दिखाई देंगे. रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित. फिल्म में अभिषेक बनर्जी, निमरत कौर और डायना पेंटी भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगी.
यह भी पढ़ें- Aishwarya-Abhishek Video: ऐश्वर्या के लिए प्रोटेक्टिव हसबैंड बने अभिषेक बच्चन, ससुर बिग बी के साथ ऐसे नजर आई एक्ट्रेस