Khatron Ke Khiladi 14: ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर हर दिन कोई ना कोई नया अपडेट आ रहा है. शो में एंट्री करने के लिए कई बड़े स्टारों के नाम सामने आए हैं, लेकिन अब तक किसी का नाम तय नहीं हुआ है. मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंट के नाम की अनाउंसमेंट नहीं की है. कहा जा रहा है कि शो अप्रैल से पहले लॉन्च नहीं होगा. चलिए शो से जुड़ी बातें आपको बताते है.
कौन होंगे खतरों के खिलाड़ी 14 के दावेदार
अब तक, कई कंटेस्टेंट्स को ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया है. इसमें शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, विवेक दहिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, नील भट्ट, आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, ईशा मालविया और समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा का नाम सामने आया है. हालांकि मेकर्स की बातचीत इनके साथ चल रही है. पहले भी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर को खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों ने उस समय भाग लेने से मना कर दिया था. मेकर्स जानते हैं कि ‘बिग बॉस’ 16 के हिट होने का एक बड़ा कारण अंकिता और प्रियंका की दोस्ती थी.
कहां होगी खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग
‘इंडिया फोरम’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल रोहित शेट्टी की टीम ने पहले ही जॉर्जिया और थाईलैंड का दौरा लिया है. इस बार केप टाउन के अलावा जॉर्जिया में शो की शूटिंग हो सकती है. कहा जा रहा है कि स्टंट इस बार और ज्यादा कठिन होंगे. वहीं, यह शो अप्रैल से पहले लॉन्च नहीं किया जा रहा है. निर्माताओं की नजर है कि एक या दो महीने के भीतर में शो की शूटिंग के लिए तैयार हो जाएंगे. इसलिए उनकी नजर मई या जून के महीने में शो शुरू होने के लिए तैयार होने पर है.
खतरों के खिलाड़ी के बारे में नहीं जानते होंगे ये बात
इस शो के बारे में बताया जाए तो “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी” एक अमेरिकी शो फियर फैक्टर पर बेस्ड है. यह शो पहली बार सोनी टीवी पर “फीयर फैक्टर इंडिया” के नाम से लॉन्च किया गया था, बाद में इसे कलर्स टीवी को बेच दिया गया था और 21 जुलाई 2008 को फिर से लॉन्च किया गया था. 1 अगस्त 2020 को फिर से “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी – मेड इन इंडिया” के रूप में लॉन्च किया गया था.
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ के विनर कौन थे?
पिछले सीजन ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ के विनर डिनो जेम्स थे. वह एक रैपर हैं. उनका गाना ‘लूजर’ बहुत पॉपुलर हुआ था. डिनो जेम्स ने रैप के अलावा अभिनय में भी काम किया है, जिससे उन्होंने अपनी पहचान बनाई. वहीं, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ पिछले सीजन्स को पीछे छोड़ेगा और अब तक का सबसे सफल सीजन बनेगा.