फिल्म ‘किल’ की बड़ी सफलता
Kill Remake: फिल्म ‘किल’ ने हिंदी सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल की है. बिना किसी बड़े सितारे और बिना किसी बड़े प्रचार के यह फिल्म लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है. यह फिल्म निखिल भट द्वारा निर्देशित है और इसमें नए चेहरों जैसे लक्ष्य और राघव जुयाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी और एक्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
साउथ रीमेक की तैयारी
करण जौहर, जिन्होंने ‘किल’ के निर्माता हैं, अब इस फिल्म का साउथ रीमेक बनाने की योजना बना रहे हैं. साउथ के मशहूर सितारे सुधीर बाबू और किरण अब्बावरम ने भी इस फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदने के लिए संपर्क किया है, लेकिन करण जौहर इसे खुद ही बनाना चाहते हैं. करण जौहर अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के जरिए साउथ सिनेमा में भी पैर जमाना चाहते हैं.
साउथ के दर्शकों के लिए खास
धर्मा प्रोडक्शंस की एक टीम पहले से ही इस रीमेक की तैयारी में जुटी है. यह रीमेक तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म की कहानी को साउथ की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से बदल दिया जाएगा, ताकि वहां के दर्शकों को यह अपनी सी लगे.
फिल्म ‘किल’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
फिल्म ‘किल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. इसके बाद के दिनों में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है और यह अभी भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनी हुई है.
करण जौहर की उम्मीदें
करण जौहर का मानना है कि साउथ रीमेक भी हिंदी फिल्म ‘किल’ की तरह ही सफल होगा.वह इस रीमेक को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
Also read:लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान