Krishna Mohini Off Air: कलर्स का नया सीरियल ‘कृष्णा मोहिनी’ 29 अप्रैल से शुरू हुआ था. सीरियल ने शुरू होने के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींचा था. फहमान खान और देबत्तमा साहा स्टारर शो की कहानी बहुत अलग है. इसमें केतकी कुलकर्णी ने भी काम किया है. हालांकि सीरियल यूनिक स्टोरी होने के बाद भी टीआरपी बटोर नहीं पा रहा. अब शो ऑफ-एयर होने वाला है. आखिरी एपिसोड कब आएगा, ये आपको बताते हैं.
सीरियल ‘कृष्णा मोहिनी’ हो रहा ऑफ-एयर
सीरियल ‘कृष्णा मोहिनी’ एक अलग कहानी को लेकर चर्चा में रहा, लेकिन रेटिंग के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. मेकर्स कई सारे ट्विस्ट लेकर आए, लेकिन इसका कोई फायदा शो को नहीं मिला. अब चैनल ने शो को बंद करने का फैसला कर लिया है. ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में शो में श्रीजिता ठक्कर का रोल निभा रही आशिता धवन ने सीरियल के ऑफ-एयर होने को लेकर कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने कहा, “हां, हमें पता चला है कि अगर शो की रेटिंग में सुधार नहीं हुआ, तो 5 अगस्त टेलीकास्ट का आखिरी दिन हो सकता है.”
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी
क्यों ऑफ एयर हो रहा कृष्णा मोहिनी
आशिता धवन ने कृष्णा मोहिनी के खत्म होने के पीछे की वजह को लेकर कहा, ”शो को कोई खास टाइम नहीं मिला, जिससे वो दर्शकों को अपनी कहानी से जोड़ सकें. ये 29 अप्रैल को शुरू हुआ था और हमें पता चला कि कम रेटिंग की वजह से ये बंद हो सकता है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि पिछले वीक दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ है और ऐसा लग रहा कि लोगों को धीरे-धीरे कहानी पसंद आ रही. शो को दूसरा मौका मिलना चाहिए.”