Lata Mangeshkar Health Update: कोरोना संक्रमण के बाद से सुर सामाग्री लता मंगेशकर दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार लगातार हो रहा है. हालांकि अभी भी उन्हें आईसीयू में रखा गया है. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई को गायिका का इलाज कर रही डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि लता जी अभी भी आईसीयू में हैं. डॉक्टर यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लता जी के ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. बता दें कि 92 वर्षीय गायिका को कोरोना संक्रमित होने के बाद 9 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आपको बता दें कि दो दिन पहले उनके हालत बिगड़ने की बात कही गई थी. हालांकि लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने इस खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि झूठी खबरें फैलते देखना परेशान करने वाला है. उनकी प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल लता मंगेशकर की हालत स्थिर बनी हुई है. दरअसल लता मंगेशकर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके फैंस में मायूसी है. सभी जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर उनसे उनका हालचाल जाना था. वहीं, गायिका की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था कि वो दीदी से मिलने नहीं जा सकती हैं क्योंकि यह मामला कोरोना का है. डॉक्टर और नर्स उनकी देखरेख कर रहे हैं.
Also Read: जानें अब कैसी तबीयत हैं लता मंगेशकर की? डॉक्टरों ने दिया नया हेल्थ अपडेट
गौरतलब है कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बेहतरीन आवाज हर कोई दिवाना है. हिंदी, मराठी के लता जी ने कई भाषाओं में गाना गाया है. लता जी को उनकी अद्भुत कला के लिए भारत सरकार की तरफ से कई सारे पुरस्कार भी मिले हैं. उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.