9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Laughter Chefs 2: एल्विश यादव के साथ बनी छोटे भाईजान अब्दु रोजिक की जोड़ी, फैंस बोले- एंटरटेनमेंट का नया बवाल

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का लेटेस्ट प्रोमो काफी मजेदार और दिलचस्प है. प्रोमो में एल्विश यादव और अब्दु रोजिक नजर आ रहे हैं. दोनों को मस्ती करते दिख फैंस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 एक बार फिर से टीवी पर लौट रहा है. पिछले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब सीजन 2 के प्रोमोज आने लगे हैं. कलर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. प्रोमो में एल्विश यादव और अब्दु रोजिक नजर आ रहे हैं. ये प्रोमो काफी मजेदार है. अब्दु और एल्विश दोनों मिलकर खाना बनाते हैं. प्रोमो की शुरुआत होती है एल्विश से, जो पूछता है कि मुझे सूजी चाहिए, दिखती कैसी है सूजी. इसके बाद एल्विश, अब्दु को खाना बनाना बताते हैं और फिर वह चल जाता है. एल्विश मजाकिया अंदाज में अब्दु के लिए कहते हैं कि ढाबे पर लगा दिया है लड़के को. उसके बाद भारती सिंह, एल्विश से कहती है कि आपको इसके साथ रहकर इंग्लिश आ जाती है. एल्विश, भारती को बताते हैं कि वह लोग इंग्लिश में ही बात करते हैं, लेकिन आप आए हो तो हिंदी में बात करने लगे. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बड़े मियां- बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह. एक यूजर ने लिखा, क्यूट जोड़ी है. एक यूजर ने लिखा, एंटरटेनमेंट का नया बवाल एल्विश आने वाला है. एक यूजर ने लिखा, हम तो ढाबे पर लगा रखा है लड़का. क्या बोलता है एल्विश भाई.

यह भी पढ़ेंLaughter Chefs 2: सुदेश लहरी ने क्यों मन्नारा चोपड़ा को चुना अपना पार्टनर, खुद ही देखें VIDEO में

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs Season 2 को लेकर भारती सिंह ने दिया बड़ा अपडेट, बोली- 2-3 महीने के बाद…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें