Liger Starcast Fees: फिल्म लाइगर (Liger) जब से रिलीज हुआ है तब से ही चर्चा में है. विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे की मूवी वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही, लेकिन उम्मीद है कि वीकेंड पर इसका जादू चलेगा. साउथस्टार विजय ने इस मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा है. लेकिन आपको पता है इस फिल्म में काम करने के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली.
विजय देवरकोंडा को मिली तगड़ी फीस
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी लाइगर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर विजय देवरकोंडा औऱ अनन्या पांडे ने देश भर में जमकर प्रमोशन किया. फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक एंगल दिखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने इस मूवी में काम करने के लिए 20 करोड़ की तगड़ी फीस ली है.
फिल्म लाइगर में अनन्या पांडे ने तान्या का रोल निभाया है. विजय देवरकोंडा के अपोजिट एक्ट्रेस नजर आई. इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपए लिए.
रोनित रॉय फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के कोच बने है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 1.2 करोड़ रुपये चार्ज किए है. जबकि राम्या कृष्णन ने इसके लिए 1 करोड़ चार्ज किया है. हालांकि माइक टायसन को कितनी फीस मिली है, ये खुलासा नहीं हो पाया है.
Also Read: Liger Box Office Collection Day 2: विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का दूसरे दिन ही हुआ हाल बेहाल,जानिए कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लाइगर ने ओपनिंग डे पर दुनिया भर में 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की है. दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो मूवी ने करीब 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. विजय औऱ अनन्या के अलावा इसमें विशु रेड्डी, मकरंद देशपांडे और श्रीनु भी सहायक भूमिकाओं में है.