Lucky Baskhar Box Office: दुल्कर सलमान की फिल्म लक्की भास्कर ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है और 10 दिन में ही 80 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इस फिल्म का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. दसवें दिन का कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा, जिसमें फिल्म ने 2.35 करोड़ कमाए, जो नौवें दिन के 1.2 करोड़ से ज्यादा है. इंडिया में कुल नेट कलेक्शन 49 करोड़ हो चुका है, जिससे ये जल्दी ही 50 करोड़ के पड़ाव को भी छूने वाली है.
वर्ल्डवाइड कलैक्शन में भी मचाया धमाल
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तेजी से बढ़ रहा है. इंडिया ग्रॉस कलेक्शन तो 57 करोड़ का हो ही गया है, साथ ही ओवरसीज में भी इसने 20 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है. इस तरह कुल मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 77 करोड़ हो गया है, जो जल्द ही 80 करोड़ तक पहुंच सकता है.
बजट की 87% रिकवरी
लक्की भास्कर का बजट 56 करोड़ का है, और अभी तक इसने 87% यानी 49 करोड़ रिकवर कर लिए हैं. अब इस फिल्म को पूरी तरह से अपने बजट की रिकवरी के लिए सिर्फ 7 करोड़ की और जरूरत है. अगर इसे दर्शकों से अच्छा रिव्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है, तो ये कलेक्शन और भी बढ़ सकता है.
कड़ी टक्कर के बावजूद कर रही है अच्छा प्रदर्शन
फिल्म को अमरन और बघीरा जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली है, लेकिन इसके बावजूद लक्की भास्कर बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. दर्शकों को फिल्म की कहानी और दुल्कर सलमान का परफॉर्मेंस बहुत पसंद आ रहा है, जिससे इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है.
फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर
फिल्म में दुल्कर सलमान के साथ मीनाक्षी चौधरी , रामकी, और हाइपर आदि जैसे शानदार एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर वैंकी अतलूरी हैं और इसका म्यूजिक GV प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है, जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.