11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाभारत के शकुनि मामा गुफी पेंटल नहीं रहे, इन पॉपुलर किरदारों ने दिलायी थी पहचान

टीवी एक्टर गुफी पेंटल नहीं रहे. गुफी टीवी के मशहूर अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने बीआर चोपड़ा के महाभारत में "शकुनी" का किरदार निभाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनका शाम चार बजे अंतिम संस्कार होगा.

Gufi Paintal death: टीवी एक्टर गुफी पेंटल नहीं रहे. गुफी टीवी के मशहूर अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने बीआर चोपड़ा के महाभारत (Mahabharat) में “शकुनी” का किरदार निभाया था. कुछ समय से एक्टर की तबीयत काफी खराब थी और इस वजह से वो अस्पताल में एडमिट थे. अब खबर आ रही है कि उनका 78 साल की उम्र में निधन हो गया. बीते दिन हिंदी और मराठी सिनेमा की अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का भी निधन हो गया.

नहीं रहे गुफी पेंटल

गुफी पेंटल के निधन पर टीवी सेलेब्स दुख जता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनका शाम चार बजे अंतिम संस्कार होगा. कौरवों के चालाक मामा शकुनि के रोल में गुफी पेंटल ने खूब लोकप्रियता हासिल की. इस रोल ने उन्हें देश भर में एक घरेलू नाम बना दिया. गुफी ना केवल एक अभिनेता थे, बल्कि एक टीवी निर्देशक भी थे. महाभारत के अलावा, उन्होंने रफू चक्कर, देस परदेस, दिल्लगी, मैदान-ए-जंग, दावा और कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया था.

गुफी पेंटल ने इन फिल्मों में किया था काम

गुफी पेंटल ने दिल्लगी (1978), देस परदेस (1978), दावा (1997) और सम्राट एंड कंपनी (2014) जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 1994 की फिल्म सुहाग में अक्षय कुमार के मामा की भूमिका निभाई थी. महाभारत के अलावा, उन्होंने भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप, श्रीमती कौशिक की पांच बहुएं, कर्मफल दाता शनि और कर्ण संगिनी जैसे टीवी शो में भी अभिनय किया था.

Also Read: Mahabharat के शकुनि मामा Gufi Paintal की हालत नाजुक, इस खास शख्स की वजह से एक्टर को मिला था ये किरदार
गुफी पेंटल को ऐसे मिला शकुनि मामा का रोल

गुफी पेंटल ने महाभारत में चालाक मास्टरमाइंड शकुनि मामा की भूमिका निभाई. यह शो 1988 में प्रसारित हुआ था. गुफी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए भाई के कहने पर वह मुंबई आ गए थे. हालांकि वो ‘महाभारत’ में कास्टिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने बताया था, ‘शकुनि के रोल के लिए मैंने तीन लोगों को चुना था. इसी बीच शो की स्क्रिप्ट लिख रहे राही मासूम रजा की नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने शकुनि का रोल करने की सलाह दी.’


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें