Mahabharat actor Nitish Bharadwaj divorce: टीवी सीरियल महाभारत (Mahabharat) में भगवान कृष्ण का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए नीतीश भारद्वाज (Nitish Bharadwaj) इस समय अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. नीतीश ने 12 साल बाद अपनी पत्नी स्मिता गाते (Smita Gate) से अलग होने का ऐलान किया है. दोनों 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे.
एक्टर नीतीश भारद्वाज और स्मिता गाते दोनों सितंबर 2019 में ही अलग हो गए थे. स्मिता जो एक आईएएस अधिकारी है, फिलहाल अपनी जुड़वां बेटियों के साथ इंदौर में रह रही है. नीतीश ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा तलाक कभी-कभी मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है.’
नीतीश भारद्वाज ने बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में कहा, ‘हां ये सच है मैंने मुंबई की एक फैमिली कोर्ट में सितंबर 2019 में तलाक के लिए अर्जी दी थी. हम क्यों अलग हो गए, मैं इसके पीछे के कारण के बारे में बात नहीं करूंगा. मामला अभी भी कोर्ट में है. मैं बस ये कह सकता हूं कि कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक होती है, क्योंकि आप टूटे दिल के साथ दिल के साथ रहते हैं.’
बता दें कि नीतीश और स्मिता दोनों की ये दूसरी शादी है. शादी के कॉन्सेप्ट पर एक्टर ने कहा कि, ‘मैं इस संस्था में दृढ़ विश्वास रखता हूं, लेकिन मैं बदकिस्मत रहा हूं. आमतौर पर विवाह टूटने के कारण अनंत हो सकते हैं, कभी-कभी यह एक अडिग रवैये या करुणा की कमी के कारण होता है या यह अहंकार और आत्मकेंद्रित सोच का परिणाम हो सकता है. लेकिन जब परिवार टूटता है तो सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को ही होता है. इसलिए, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है कि उनके बच्चों को उनके फैसले से कम से कम नुकसान हो.’
जब नीतीश भारद्वाज से पूछा गया कि क्या वह अपनी बेटियों के साथ नियमित संपर्क में हैं? उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं उनसे मिलने या बात करने में सक्षम हूं या नहीं, इसे मैं अपने तक ही रखना चाहता हूं.’ बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य़ा और दामाद धनुष का भी बीते दिन तलाक हो गया.