Weekend Web Series/Films To Watch: अगर इस वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान नहीं है, तो घर बैठे ओटीटी पर देख सकते है कई नई वेब सीरीज और फिल्में. ये वो सीरीज हैं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है और क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं.
मेरी क्रिसमस
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म मेरी क्रिसमस एक मर्डर-मिस्ट्री है. इसे 12 जनवरी को सिनेमाघरों में हिंदी और तमिल दोनों में रिलीज किया गया था.
इस फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो क्रिसमस की रात को एक मर्डर हो जाता है. इसी दिन मारिया और अल्बर्ट पहली बार मिलते है. इस मर्डर से दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. आप इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
महारानी 3
सुभाष कपूर द्वारा निर्मित राजनीतिक ड्रामा की तीसरी किस्त में हुमा कुरेशी, सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 1990 के दशक के बिहार की विभिन्न घटनाओं से प्रेरित, महारानी सीजन 3 रानी भारती की कहानी पर प्रकाश डालता है.
उन पर राज्य में कुप्रबंधन और ‘जंगल राज’ लागू करने का आरोप है. चूंकि वह अशांत राजनीतिक परिदृश्य से गुजर रही है और लगातार विरोध का सामना कर रही है, सवाल यह है कि क्या वह इस सत्ता संघर्ष में विजयी होगी. आप इसे सोनी लिव पर देख सकते है.
हनुमान
फिल्म हनुमान 12 जनवरी 2024 को तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था. इसमें तेजा सज्जा और अमृता अय्यर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इसका निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है. इसकी कहानी एक आम लड़के हनुमानतु की है, जिसे गलती से सुपरपावर मिल जाती है. आप इसे जी5 पर देख सकते है.
लाल सलाम
रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम 9 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज की गई थी. फिल्म में रजनीकांत, विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आ रहे है और फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. फिल्म की कहानी कसुमुरु नाम के एक गांव में रहने वाले मोइदीन भाई की है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
डैमसेल
इस फिल्म में मिली बॉबी ब्राउन लीड रोल में नजर आ रही है. यह एक एक्शन-ड्रामा है. फिल्म की कहानी एलोडी की है, जो अपने ससुराल वालों से बदला लेने वापस आती हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
शोटाइम
मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज शोटाइम 8 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. सीरीज में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह साथ में नजर आ रहे है. इसका निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने मिलकर किया है.
द जेंटलमेन
यह सीरीज निर्देशक गाय रिची की 2019 फिल्म का स्पिन ऑफ है. इस सीरीज में एक गैंगस्टर्स की कहानी दिखाई गई है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है. (रिपोर्ट- श्रेष्ठा)
Also Read- Maharani 3 Review: महारानी 3 मनोरंजन करती हैं, लेकिन पिछले सीजन के मुकाबले एक पायदान नीचे रह गयी है