ओटीटी पर आए दिन कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं, जो दर्शको को काफी पसंद आती है. आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताएंगे, जिसका क्लाइमैक्स देख आपको मजा आ जाएगा.
महारानी 3
महारानी 3 में हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आ रही है. इसके दो सीजन आ चुके है और अब इसका तीसरा सीजन भी सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है. यह राजनीतिक नाटक 1990 के दशक के दौरान बिहार की विभिन्न घटनाओं से प्रेरणा लेता है.
खासकर उस समय जब लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया था. सीजन 1, 1995 से 1999 तक फैला हुआ, रणवीर सेना, वामपंथी उग्रवादियों, नक्सली समूहों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, 1997 लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार, चारा घोटाला, और ब्रह्मेश्वर सिंह जैसे वास्तविक जीवन की घटनाओं और पात्रों से संकेत लेता है.
मिर्जापुर
मिर्जापुर अमेजन प्राइम वीडियो की काफी सुपरहिट सीरीज है. यह एक क्राइम-ड्रामा है. इसमे पंकज त्रिपाठी और अली फजल लीड रोल में नजर आ रहे है. इसके 2 सीजन आ चुके है.
बदलापुर
बदलापुर फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजन और सुनील लुल्ला ने किया है. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में नजर आ रहे है. इसमें राघव (वरुण धवन) की पत्नी मीषा (यामी गौतम) और उसे बच्चे को मार दिया जाता है और राघव उनकी मौत का बदला लेता है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
गैंग्स ऑफ वासेपुर
गैंग्स ऑफ वासेपुर को साल 2012 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म के दो पार्ट है. इसे अनुराग कश्यप ने लिखा, निर्मित और निर्देशित किया है. फिल्म के पहले पार्ट में मनोज वाजपेयी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया, पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है और दूसरे पार्ट में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, ज़ीशान कादरी और राजकुमार राव लीड रोल में है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
हैदर
हैदर एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने लिखा, निर्मित और निर्देशित किया है. इसमे शाहिद कपूर, तबु, श्रद्धा कपूर और के के मेनन लीड रोल में है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
आर्या
आर्या एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है. इसे राम माधवानी और संदीप मोदी दोनों ने मिलकर निर्मित किया गया है. इसमें सुष्मिता सेन लीड रोल में है. इसमें आर्या अपने पति के मौत का बदला लेती है. आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते है.
माई
माई एक थ्रिलर ड्रामा वेब सीरीज है. इसे अंशाई लाल ने निर्देशित किया है. इसमें साक्षी तंवर, वामिका गब्बी, प्रशांत नारायणन, राइमा सेन, अनंत विधात शर्मा और वैभव राज गुप्ता लीड रोल में नजर आ रहे है. इसकी कहानी की अगर बात करें तो यह एक मां की कहानी है, जो अपनी बेटी की मौत के पीछे के असली कारण और अपराधियों का पता लगाना चाहती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
कहानी
कहानी साल 2012 में रिलीज की गई थी. यह एक थ्रिलर फिल्म है. जिसे सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में है. इसमें विद्या बागची नाम की एक प्रेग्नेंट महिला होती है, जो कोलकाता में अपने लापता पति की तलाश करती है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
Read Also- Free Movies: फ्री में इन बॉलीवुड फिल्मों को जरूर करें एंजॉय, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेगा डबल धमाल