15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Malaika Arora ने Bigg Boss OTT पर लगाई लड़कों की क्लास, योगा से लेकर फ्लर्टिंग तक सब कराया

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT ) का प्रीमियर शुरू हो चुका है. शो में अभी तक राकेश बापट, जीशान खान, पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, करण नाथ और प्रतीक सहजपाल की इंट्री हो चुकी है. वहीं बॉलीवुड की खूबसूसतर अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने बिग बॉस के मंच पर इंट्री की.

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT ) का प्रीमियर शुरू हो चुका है. शो में अभी तक राकेश बापट, जीशान खान, पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, करण नाथ और प्रतीक सहजपाल की इंट्री हो चुकी है. वहीं बॉलीवुड की खूबसूसतर अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने बिग बॉस के मंच पर इंट्री की. उन्होंने अपनी दमदार परफॉरमेंस के अलावा यहां मौजूद लड़कों की क्लास भी लगाई. इसके बाद मलाइका ने खुलासा करती हैं वो यहां क्यों हैं. वह सर्वगुण सम्पन्न लड़का चुनने आई हैं. इसके बाद वो उन्हें कुछ टास्क देती हैं.

वो करण, जीशान और मिलिंद को मंच पर बुलाती हैं. मलाइका उनसे योग करवाती हैं. मलाइका उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए कहती हैं. इसके बाद वह लड़कों से उन्हें इंप्रेस करने के लिए कहती हैं ताकि वो उनमें से किसी एक को चुन सकें कि क्या वो फीमेल कंटेस्टेंट को आकर्षित कर सकती हैं.

इसके बाद प्रतीक और राकेश को मंच पर इन्वाइट किया जाता है. प्रतीक मलाइका की तारीफ करते हैं और उनके लिए गाना गाते हैं. राकेश आगे आते है और वह उनकी फिल्म तुम बिन का डॉयलॉग कहते हैं. मलाइका इंप्रेस होती हैं. फिर निशांत और करण को डांस करने और एंटरटेन करने के लिए बुलाया जाता है. उन्हें पोल ​​डांस करने के लिए कहा जाता है. वे बज पर परफॉर्म कर मलाइका को इंप्रेस करते हैं.

उन सभी की परफॉरमेंस देखने के बाद मलाइका सभी से इंप्रेस नजर आती हैं. वो कहती है कि सभी के सभी मेल मेंबर्स घर के अंदर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो कहती है कि सभी लड़के टैलेंट से भरपूर है और एनर्जी देखकर ऐसा लग रहा है कि घर के अंदर धमाल होनेवाला है.

Also Read: Bigg Boss 15 OTT contestants List : बिग बॉस के घर में ये सेलेब्स हो गये कैद

24 घंटे ऑनएयर होगा शो

बिग बॉस ओटीटी आज रात 8 बजे से शुरू हो चुका है. शो हर दिन शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि रविवार को रात 8 बजे से टेलीकास्ट होगा. शो 6 हफ्ते यानी सितंबर के मध्य तक स्ट्रीम होगा और दर्शक शो का हर दिन भरपूर आनन्द ले सकते है. इस शो को लेकर कहा जा रहा है इसमें लोगों को जबरदस्त ड्रामा देखने मिलने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें