26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manjummel Boys: अनप्रेडिक्टेबल कहानी और डर का सच्चा खेल, 2024 की बेस्ट थ्रिलर में से एक

मंजु मल बॉयज एक रियल लाइफ बेस्ड थ्रिलर फिल्म है, जो तमिलनाडु की डेविल्स किचन गुफाओं की खौफनाक कहानी पर बनी है. फिल्म की अनप्रेडिक्टेबल कहानी आपको सीट से उठने नहीं देगी.

2024 की सबसे डरावनी फिल्म 

Manjummel Boys: हर साल की बेस्ट फिल्म की तलाश के लिए हमें पूरे 12 महीने का इंतजार करना पड़ता है, मंजु मल बॉयज एक स्मॉल बजट मलयालम फिल्म है, यह फिल्म ऐसी है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

असली कहानी, असली डर 

मंजु मल बॉयज एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जो तमिलनाडु के जंगलों में स्थित गुना केव्स की सच्ची घटनाओं पर बनी है. इस पिकनिक स्पॉट का असली नाम डेविल्स किचन है, जो दिखने में जितनी सुंदर है, अंदर से उतनी ही खतरनाक. यह गुफा ऐसी है जहां गलती से गिरने वाला कोई भी व्यक्ति आज तक वापस नहीं लौटा. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इसमें 16 लोग गिर चुके हैं, जिनका कोई पता नहीं है. फिल्म इस रहस्य और डरावनी कहानी को परदे पर बेहद सस्पेंस के साथ लाती है.

सस्पेंस और थ्रिलर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन 

मंजु मल बॉयज को सर्वाइवल थ्रिलर स्टाइल में बनाया गया है, जिसमें हर सीन आपको कुर्सी से चिपकाए रखेगा. फिल्म की कहानी इतनी अनप्रेडिक्टेबल है कि आप लास्ट सीन तक समझ नहीं पाएंगे कि क्या होने वाला है. यह उन लोगों के लिए है जो पहली बार गुना केव्स की कहानी सुन रहे हैं.

Manjummel Boys
Manjummel boys

इमोशंस और रियलिटी का जबरदस्त मेल 

फिल्म में सिर्फ डर ही नहीं है, बल्कि इसमें गुस्सा, कॉमेडी और ट्रेजेडी का भी परफेक्ट बैलेंस है. फिल्म के कुछ सीन बहुत डिस्टर्बिंग हो सकते हैं, लेकिन इसकी रियलिस्टिक फिल्म मेकिंग आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. जब आप फिल्म देखते हैं तो यह आपको याद दिलाती है कि यह किसी की असली जिंदगी पर आधारित है, जिससे इसका इंपैक्ट और भी गहरा हो जाता है. 

एक्टिंग परफॉर्मेंसेस जो रियलिटी को मात दें 

फिल्म के सभी एक्टर्स की परफॉर्मेंस इतनी दमदार है कि आपको लगेगा कि आप कोई फिल्म नहीं, बल्कि सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए डायलॉग्स की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक्सप्रेशंस देखकर आप समझ जाएंगे कि आगे क्या होने वाला है. 

डायरेक्शन जो आपके दिमाग से खेलता है 

मंजु मल बॉयज का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इसका डायरेक्शन. ऐसा लगता है जैसे आप खुद डेविल्स किचन के अंदर मौजूद हों. फिल्म खत्म होने के बाद भी जब आप आंखें बंद करेंगे, तो आपको वही गुफा नजर आएगी. यह डायरेक्शन का कमाल है, जो आपके दिमाग के साथ खेलता है. 

मंजु मल बॉयज की कहानी किस रियल लाइफ घटना पर आधारित है?

फिल्म की कहानी तमिलनाडु के जंगल में स्थित गुना केव्स, जिसे डेविल्स किचन कहा जाता है, की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जहां कई लोग गायब हो चुके हैं.

अगर आप सच में इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मंजु मल बॉयज अब हिंदी डबिंग में भी उपलब्ध है और इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. तो बिना किसी देरी के इस शानदार थ्रिलर को अपनी भाषा में एक्सपीरियंस करें और इस दिलचस्प कहानी का हिस्सा बनें.

Also read:बॉक्स ऑफिस पर धमाल: मलयालम फिल्मों का जादू, बॉलीवुड को दी टक्कर

Also read:3 करोड़ की फिल्म ने किया कमाल, कमाया 136 करोड़, अब ओटीटी पर भी मचाई धमाल

Also read:अगर आप भी हैं साउथ सिनेमा के फैन, तो गलती से भी न मिस करें ये फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें