Manoj Tiwari North East Delhi Seat Result 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर मनोज तिवारी ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने विरोधी कन्हैया कुमार को हरा दिया है. मनोज तिवारी अभिनेता से राजनेता बने हैं. बीजेपी की टिकट पर उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा था. यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रमुख सीटों में से एक है. कांग्रेस के कन्हैया कुमार और मनोज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंततः मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को एक लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया.
मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को दी मात
मनोज तिवारी ने पहली बार 15वीं लोकसभा चुनाव में गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राजनीति में एंट्री किया था. साल 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. इसमें उन्होंने AAP उम्मीदवार प्रोफेसर आनंद कुमार को हराकर जीत हासिल की. साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित को हरा दिया था. उन्हें 2016 में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उनकी अध्यक्षता में भाजपा ने 2017 में एमसीडी चुनावों में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड मूवी में भी मनोज तिवारी ने किया है काम
मनोज तिवारी का जन्म 1 फरवरी 1971 को बिहार के कैमूर जिले के अतरवलिया गांव में हुआ है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक गायक के रूप में अपना करियर शुरू किया. जल्द ही कई हिट गानों के साथ प्रसिद्धि हासिल की और उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. उनके गाए गाने ‘जिया हो बिहार के लाला’ और ‘रिंकिया के पापा’ सुपरहिट गए और लोगों की जुबान पर बस गए. वहीं, फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 2004 में भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला से डेब्यू किया था और ये फिल्म सफल रही थी. उन्होंने 2008 की फिल्म देशद्रोही के बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘धरती कहे पुकार के’ में उन्होंने अजय देवगन के साथ काम किया था.