25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक गांव, सात खून, अनेक सस्पेक्ट… OTT पर आ रही है देश को झकझोर देने वाली ‘मानवत मर्डर्स’, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

Manvat Murders एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो 1970 में हुए एक भयानक अपराध को दर्शाती है, जिसने पूरे महाराष्ट्र ही नहीं देश को झकझोर कर रख दिया था.

Manvat Murders: सोनी लिव ने दर्शकों के लिए क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज के साथ मनोरंजन की पूरी व्यवस्था कर दी है. इस सीरीज का टाइटल ‘मानवत मर्डर्स’ है. सीरीज का निर्देशन आशीष बेंदे ने किया है. वहीं, सीरीज का निर्माण स्टोरीटेलर्स नुक्कड़ (महेश कोठारे और आदिनाथ कोठारे) ने किया है. मेकर्स ने इस थ्रिलिंग सीरीज का टीजर जारी कर दिया है. आइए जानते हैं सीरीज कब रिलीज होगी.

मानवत मर्डर्स का टीजर

मानवत मर्डर्स का टीजर रिलीज करते हुए निर्देशक आशीष बेंदे ने लिखा है कि, “7 खून, डेढ़ साल से अनसुलझी. क्या मुंबई का सीआईडी ऑफिसर रमाकांत कुलकर्णी न्याय ला पाएगा.”देखें मानवत मर्डर्स, जिसकी कहानी एक भयानक अपराध की है, जिसने साल 1970 में महाराष्ट्र को हिलाकर रख दिया था.” सीरीज 4 अक्टूबर को सोनीलिव पर स्ट्रीम होगी.

Also Read: Malayalam Movies: ओटीटी पर इन मलयालम फिल्मों को देख, दिमाग के पुर्जे ढीले पड़ जाएंगे

Also Read: Ott Adda: अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

मानवत मर्डर्स सीरीज की कहानी

मानवत मर्डर्स सीरीज में रमाकांत कुलकर्णी का किरदार आशुतोष गिवारीकर निभा रहे हैं. रमाकांत को भारत का शेरलॉक होम्स भी कहा जाता है. सीरीज में शहर में हुए हत्याओं के लिए न्याय पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि यह सीरीज साल 1970 में महाराष्ट्र को हिला देने वाले एक भयानक अपराध पर आधारित है.

मानवत मर्डर्स के बारे में

मानवत मर्डर्स रमाकांत एस. कुलकर्णी की आत्मकथा, “फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड ऑफ क्राइम” पर आधारित है. इस सीरीज में आशुतोष गोवारिकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी और साईं ताम्हणकर समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें