20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Marco Worldwide Box Office Collection: मार्को ने मचाया गदर, 15 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

Marco Worldwide Box Office Collection: उन्नी मुकुंदन की 2024 रिलीज मार्को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. आइये जानते हैं 15 दिनों में फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है.

Marco Worldwide Box Office Collection: हनीफ अदनी की ओर से निर्देशित और शरीफ मुहम्मद की ओर से निर्मित मलयालम एक्शन थ्रिलर मार्को 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह दिखा. इसमें उन्नी मुकुंदन, जगदीश सिद्दीकी, युक्ति थरेजा, एंसन पॉल, श्रीजीत रवि और कबीर दुहान सिंह जैसे कलाकार हैं. आइये जानते हैं अब तक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की.

मार्को ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

sacnilk के अनुसार, 15वें दिन मार्को के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखी गई. इसने महज 1.9 करोड़ की कमाई की. जिसमें मलयालम में 55 लाख, हिंदी में 85 लाख और तेलुगू में 5 लाख शामिल है. भारत में मलयालम फिल्म का टोटल कलेक्शन 45.8 करोड़ है. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 82.20 करोड़ कमाए. मार्को को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है, ऐसे में इसकी उत्कृष्ट प्रदर्शन ने फिल्म को प्रतिष्ठित “ब्लॉकबस्टर” टैग दिला दिया है.

मार्को के बारे में

मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म हनीफ अडेनी की ओर से निर्देशित और क्यूब्स एंटरटेनमेंट्स और उन्नी मुकुंदन फिल्म्स की ओर से निर्मित है. मार्को 20 दिसंबर को मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी. इसका तेलुगु वर्जन बाद में नए साल के दिन जारी किया गया था. दर्शकों से बेहतरीन रिसपांस मिलने के बाद मार्को को अब कोरिया में रिलीज किया जाएगा. हाल ही में मुख्य अभिनेता ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, “मार्को कोरिया में रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें- Marco movie:एक्टर कबीर सिंह दुहान ने बताया उस सीन के बाद 4-5 दिनों तक सो नहीं पाया

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office: वाइल्डफायर निकली पुष्पा 2, तगड़ी कमाई के साथ 30 दिनों में किया इतना कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें