रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC Tod Fod की असामयिक मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनकी मां ने साझा किया कि 24 वर्षीय रैपर की नासिक में एक कार्य यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अब उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पिछले चार महीनों में उसे पहले ही दो बार दिल का दौरा पड़ा था और उसकी सर्जरी भी हुई थी. बता दें कि रैपर ने रणवीर सिंह की गली बॉय में अभिनय किया है, जिसने इंडिया 91 सॉन्ग गीत को अपनी आवाज दी है. वो हिप हॉप ग्रुप स्वदेशी आंदोलन से भी जुड़े थे.
दैनिक भास्कर से बात करते हुए धर्मेश की मां ने कहा कि, उन्हें पहला अटैक चार महीने पहले तब हुआ जब वह दोस्तों के साथ लद्दाख की यात्रा पर थे. जब वो घर पर थे तो उन्हें दूसरा अटैक आया था, तब ही उनकी फैमिली को पता चला था. अपने छोटे बेटे को खोने के बारे में भावुक होकर उन्होंने कहा, “उनके दिल की सर्जरी भी हुई थी लेकिन वह कभी आराम नहीं करता था. वह रैप का दीवाना था और अपनी जान से ज्यादा संगीत से प्यार करता था. मेरा बच्चा अब चला गया है, और मैं उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाई.”
उनकी मां ने यह भी साझा किया कि धर्मेश शायद जानते थे कि वह घर नहीं लौटेंगे क्योंकि उन्होंने नासिक जाने से पहले राखी मनाई थी. उनकी मां ने कहा,“शायद वह जानता था कि वह घर नहीं लौटने वाला है. उसने होली से ठीक एक दिन पहले (जब वे नासिक के लिए रवाना हुए) रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. उसकी दो छोटी बहनें हैं. मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या आया, लेकिन उन्होंने राखी सिर्फ अपनी बहनों के साथ ही नहीं, बल्कि अपनी मौसी की बेटियों के साथ भी मनाई.”
आज़ादी रिकॉर्ड्स के सह-संस्थापक उदय कपूर ने पहले इंडियन एक्सप्रेस को बताया था, “वह नासिक के पास एक जगह पर अपने स्वदेशी चालक दल के सदस्यों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे, जब वह गिर गए. अभी, उनके दोस्त और परिवार पूरी तरह से सदमे में हैं.” धर्मेश परमार का रविवार को निधन हो गया था. हालांकि उनके निधन की खबर दो दिन बाद ही सामने आई, जब गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी, और निर्देशक जोया अख्तर ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.