21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 2 का नया पोस्टर रिलीज, क्या भाई की मौत बदला लेने के लिए गुड्डू भैया ने उठाई पिस्तौल ?

अमेजन प्राइम के सुपरहिट वेब सीरिज मिर्जापुर के अगले सीजन यानी मिर्जापुर 2 को दशहरे के अवसर पर 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इस शो को लेकर लोगों के मन में इतना उत्साह है जैसे किसी फिल्म के रिलीज के वक्त रहता है. वैसे भी अभी कोरोना वायरस के कारण सिनेमाहॉल और थियेटर बंद है और इस दौरान लोगों को ऑनलाइन वेब सीरिज और फिल्में काफी पसंद आ रही है. मिर्जापुर के नए सीजन को लेकर मेकर्स हर दिन सोशल मीडिया पर दर्शकों के लिए कुछ ला रहे हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सीरिज का नया पोस्टर रिलीज किया है और कैप्शन दिया है, “They’re back, but from this point, there’s no looking back, इसका हिंदी में अर्थ है "वे वापस आ गए हैं, लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देख रहे है"

अमेजन प्राइम के सुपरहिट वेब सीरिज मिर्जापुर के अगले सीजन यानी मिर्जापुर 2 को दशहरे के अवसर पर 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. इस शो को लेकर लोगों के मन में इतना उत्साह है जैसे किसी फिल्म के रिलीज के वक्त रहता है. वैसे भी अभी कोरोना वायरस के कारण सिनेमाहॉल और थियेटर बंद है और इस दौरान लोगों को ऑनलाइन वेब सीरिज और फिल्में काफी पसंद आ रही है. मिर्जापुर के नए सीजन को लेकर मेकर्स हर दिन सोशल मीडिया पर दर्शकों के लिए कुछ ला रहे हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सीरिज का नया पोस्टर रिलीज किया है और कैप्शन दिया है, “They’re back, but from this point, there’s no looking back, इसका हिंदी में अर्थ है “वे वापस आ गए हैं, लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देख रहे है”

इस शो में अली फजल, विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्रिया पिलगांवकर, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं।

अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मिर्जापुर 2 के नए पोस्टर साझा किया है. सीज़न 2 में विजय वर्मा, प्रियांशु पेंथुली, ईशा तलवार, अमित सियाल, अंशुम शर्मा जैसे कलाकार कलाकार शामिल होंगे.

मिर्जापुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के तहत फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्माण किया गया है.

मिर्जापुर के प्रसिद्ध डायलॉग्स

मिर्जापुर के पहले सीजन में गुड्डू पंडित यानी अली फजल का डायलॉग ‘शुरू मजबूरी में किए थे, अब मजा आ रहा है’ काफी लोकप्रिय हुआ था. जब कोई व्यक्ति किसी काम को शुरुआत में नापसंद करता है, लेकिन बाद में उसे उस काम से ही लगाव हो जाता है तो यह डायलॉग उनके ऊपर फिट बैठता है.

मिर्जापुर के पहले सीजन में कालीन भैया का डायलॉग ‘डर की यही दिक्कत है कि कभी भी खत्म हो सकता है’ ने भी लोगों का खूब दिल जीता था. इस डायलॉग को पंकज त्रिपाठी ने बड़े ही शानदार अंदाज में कहा था, जो दर्शकों को भी खूब पसंद आया था.

मिर्जापुर के पहले सीजन में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपने एक नहीं बल्कि कई डायलॉग्स से सीरीज में धमाल मचा दिया था. इन्हीं में से उनका एक डायलॉग है, ‘इज्जत नहीं करते हैं… डरते हैं सब’.

पंकज त्रिपाठी के अलावा मिर्जापुर सीजन वन में गुड्डू पंडित बने अली फजल ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उनका एक मशहूर डायलॉग है, ‘अब चाहे सांप आके घर में दोस्ती करले… रहता तो जहरीला ही है ना.

अली फजल के ही मशहूर डायलॉग्स में से एक है, ‘ये जो वनमानुष जैसा शरीर बना रहे हैं ना, ये एकदम मैच करता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें