23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3: इस वीकेंड एंजॉय करें मिर्जापुर 3, कालीन भैया का भौकाल जमकर करेगा आपको एंटरटेन

Mirzapur 3: पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी शर्मा की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. अगर आप इस वीकेंड में कुछ मजेदार देखने का सोच रहे हैं, तो इस सीरीज को जरूर एंजॉय करें.

Mirzapur 3: चार साल के इंतजार के बाद, मिर्जापुर का मोस्ट अवेटेड तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है. क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सभी वेब सीरीज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अपने पिछले दो सीजन की तरह, इस नए सीजन में भी 10 एपिसोड हैं. पूरे सीजन को देखने में लगभग 5 घंटे लगेंगे. ऐसे में आज से वीकेंड शुरू हो गया तो आप इसे देखना शुरू करेंगे, तो रविवार तक इस पॉपुलर सीरीज को जरूर खत्म कर लेंगे. पंकज त्रिपाठी की इस सीरीज को देखने के लिए आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.


इस वीकेंड एंजॉय करें मिर्जापुर 3

लोकप्रिय वेब-सीरीज में कई शानदार कलाकार शामिल हैं, जिनमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक जैसे कलाकार शामिल है. वेब सीरीज अपूर्व धर बडगैयन, अविनाश सिंह तोमर, विजय नारायण वर्मा और अविनाश सिंह की ओर से लिखित है. गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर की ओर से निर्देशित, सीजन में ‘पंचायत’ के जितेंद्र कुमार ने भी कैमियो भी शामिल है, जो एक दिलचस्प क्रॉसओवर जोड़ता है.

Read Also- Mirzapur 3 के रिलीज होने में बच गया सिर्फ एक दिन, पहले दो सीजन नहीं देखें तो इस OTT पर फटाफट निपटा डालें

Read Also- mirzapur season 3 review: कमजोर लेखन ने मिर्जापुर का भौकाल कर दिया है फीका 

Read Also- Mirzapur 3 Twitter Review: सोशल मीडिया पर दिखा मिर्जापुर 3 का भौकाल, कालीन भैया के इस सीन पर फैंस की रुक गईं सांसें

दर्शकों ने मिर्जापुर 3 को दिया था ये रिव्यू

गुड्डु और कालीन भैया के साथ बीना त्रिपाठी के रूप में रसिका दुग्गल और गोलू के रूप में श्वेता त्रिपाठी शामिल हुईं, लेकिन मुन्ना भैया की बहुत याद आती थी. खैर, सीजन 3 के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के तुरंत बाद, कई एक्साइटेड फैंस ने लगभग सभी एपिसोड देखे. हालांकि, अधिकांश को निराशा ही हाथ लगी. जबकि कुछ को लगा कि सीजन उबाऊ था. एक यूजर ने लिखा, ”आखिरकार #MirzapurSeason3 देखना खत्म हो गया… 10 एपिसोड को देखना मजेदार है.” एक दूसरे ने कहा, “#Mirzapur3 का पहला एपिसोड अपने कॉमेडी, डायलॉगबाजी और सीन्स के साथ पुराना स्वैग वापस आ गया… आप लोग जरूर देखें.”

Read Also- Mirzapur 3 देखने का अगर नहीं है मन, तो देखें सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर ये 6 वेब सीरीज, एपिसोड देख दिमाग का बज जाएगा बैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें