11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mismatched Season 3 Ending Explained: क्या रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की जोड़ी आखिरकार साथ हुई, जानें सारे अपडेट्स

मिसमैच्ड सीजन 3 में ऋषि और डिंपल की सगाई टूट गई, लेकिन प्यार बरकरार है. क्या वे फिर साथ होंगे? सीजन 4 की उम्मीदें बढ़ी.

Mismatched Season 3 Ending Explained: नेटफ्लिक्स की रोमांटिक सीरीज मिसमैच्ड सीजन 3 ने फैंस को इमोशनल कर दिया है. इस बार कहानी डिजिटल दुनिया और मेटावर्स के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन सीजन का अंत ऐसा रहा जिसने कई दिल तोड़ दिए.

डिंपल और ऋषि की सगाई टूट गई, और फैंस सोच रहे हैं कि क्या ये दोनों अब कभी साथ होंगे?

समंदर किनारे हुआ सच्चाई का सामना

मरीन ड्राइव के किनारे, दंपल और ऋषि की बातचीत ने सबको चौंका दिया. ये पल टेक्नोवेट इवेंट के बाद हुआ, जहां बेटरवर्स हैक हो गया था. इस हैकिंग के पीछे ऋत का हाथ था, जिसने कहानी को नया मोड़ दिया. इस दौरान, ऋषि ने दंपल से पूछा कि वह सगाई को लेकर कैसा महसूस करती हैं. डिंपल ने इमोशनल होकर बताया कि पिता की मौत के गम के बीच सगाई का फैसला बहुत जल्दी में लिया गया था.

डिंपल और ऋषि का गुडबाय मॉमेंट 

ऋषि ने अपनी एंगेजमेंट रिंग उतार दी और दंपल से भी ऐसा करने को कहा. इस पल पर ऋषि ने कहा, गुडबाय, फ्यूचर वाइफ, जो पहले सीजन की ‘हैलो, फ्यूचर वाइफ’ लाइन को याद दिलाता है. ये पल फैंस के लिए बेहद इमोशनल था.

क्या ऋषि और डिंपल फिर कभी साथ होंगे?

सीजन 3 का अंत भले ही उनकी सगाई टूटने पर हुआ हो, लेकिन डिंपल ने अपनी रिंग वापस ऋषि को सौंपते वक्त कहा कि इसे संभालकर रखना. इससे साफ होता है कि दोनों के बीच प्यार अब भी बरकरार है. ऋषि चाहता है कि दंपल अपनी फीलिंग्स और फ्यूचर के लिए तैयार हो, ताकि जब वह दोबारा सगाई करें तो एक खुशहाल भविष्य बना सकें.

मिसमैच्ड सीजन 4 की उम्मीदें?

अभी तक नेटफ्लिक्स ने सीजन 4 को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन सीजन 3 के क्लिफहैंगर एंडिंग को देखते हुए, अगला सीजन लगभग तय माना जा रहा है.

ऋषि और डिंपल की कहानी के साथ-साथ अनमोल और विनी, और सिड सर और करीम की जिंदगियां भी अधूरी छूट गई हैं.

सिड सर और करीम की शादी में दरार आ गई है, क्योंकि करीम ने टेक्नोवेट में नंदिनी से मुलाकात की थी.

वहीं, अनमोल और विनी का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन अनमोल अब भी सबकुछ सही करने की कोशिश में है.

फैंस के लिए सवाल

क्या आपको लगता है कि ऋषि और डिंपल सीजन 4 में फिर से साथ होंगे? या उनकी कहानी यहीं खत्म हो गई है?

Also Read: OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Also Read: OTT Releases of The Week: बंदिश बैंडिट्स 2 से लेकर मिसमैच्ड 3 तक वॉचलिस्ट आज ही ऐड करे वीकेंड के लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें