200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने मामले में ED द्वारा दायर ECIR (FIR) और पूरक आरोपपत्र को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया.
क्या है जैकलिन फर्नांडिस पर आरोप
ईडी के अनुसार अभिनेत्री के कथित फ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर ने कई महंगे तोहफे दिये. ईडी के अनुसार सुकेश ने करीब 7 करोड़ रुपये से अधिक रुपये जैकलिन फर्नांडिस पर खर्च कर दिए. सुकेश ने जैकलीन को महंगी ज्वैलरी, 57 लाख रुपये का घोड़ा गिफ्ट किया था. हालांकि जैकलीन ने कहा था कि वह सुकेश के बारे में नहीं जानती थी, वह क्या करता है, इसकी भी जानकारी उसे नहीं थी. जैकलीन ने बताया, सुकेश ने उसे खुद को कारोबारी बताया था.
Rs 200 Crore Money Laundering case | Bollywood Actress Jacqueline Fernandez moves Delhi High Court seeking quashing of ECIR (FIR) and supplementary chargesheet filed by ED in the case.
The plea stated that evidence filed by the Directorate of Enforcement would prove that the… pic.twitter.com/CCqBGHPuhE
— ANI (@ANI) December 18, 2023
जैकलीन फर्नांडीस से हो चुकी है पूछताछ
मालूम हो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से दिल्ली पुलिस सुकेश चंद्रशेखर मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए पूछताछ कर चुकी है. अभिनेत्री पर सुकेश से करोड़ों के गिफ्ट्स लेने का आरोप उस समय लगा, जब वह तिहाड़ जेल में था और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए उससे ऊपर जांच की जा रही थी.
Also Read: नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला
नोरा फतेही से भी हो चुकी है पूछताछ
मनी लॉड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ हो चुकी है. पुलिस नोरा से भी घंटों पूछताछ की है. चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है. उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला
कॉनमैन सुकेश चन्द्रशेखर पर व्यवसायियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया है. जब वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे, तब उन्होंने कथित तौर पर एक शीर्ष सरकारी अधिकारी के रूप में पेश होकर फार्मा प्रमुख रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की उगाही की थी. इससे पहले, एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में रहने के दौरान जैकलीन फर्नांडीस को 10 करोड़ रुपये से अधिक का उपहार भेजा था. सूत्रों ने यह भी बताया कि जब सुकेश चन्द्रशेखर जमानत पर बाहर था तो उन्होंने अभिनेत्री के लिए मुंबई से चेन्नई के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की थी. ईडी को यह भी संदेह है कि सुकेश ने एक व्यवसायी की पत्नी से जो बड़ी रकम वसूली थी, वह जैकलीन फर्नांडीस को दी गई थी.