दिल्ली पुलिस ने अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 19 सितंबर को सुबह 11 बजे आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए तलब किया है. बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने 19 सितंबर को एक बार फिर से पेश होंगी. उन्हें दिल्ली पुलिस ने सुबह 11 बजे पेश होने के लिए तलब किया है.
14 सितंबर को जैकलिन से पुलिस ने की थी 7 घंटे पूछताछ
जैकलीन फर्नांडीज इससे पहले बुधवार 14 सितंबर को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं थीं. श्रीलंका की नागरिक फर्नांडीज तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं. अभिनेत्री के संग पिंकी ईरानी के सभी पुलिस ने पूछताछ की थी. ईरानी ने ही फर्नांडीज का चंद्रशेखर से कथित रूप से परिचय कराया था.
Also Read: Money Laundering Case: EOW के दफ्तर पहुंचीं नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज से हो चुकी है पूछताछ
Delhi Police has summoned actor Jacqueline Fernandez to appear before the Economic Offences Wing at 11am tomorrow, September 19th for questioning in the Sukesh Chandrashekhar money laundering case: EOW
(File photo) pic.twitter.com/wd3v5DOD6N
— ANI (@ANI) September 18, 2022
जैकलीन फर्नांडीज से भी दिल्ली पुलिस की विशेष अपराध शाखा ने की पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि यह दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कथित भूमिका को लेकर फतेही को पूछताछ के लिए तलब किया.
फतेही से पुलिस ने पूछे 30 सवाल
अधिकारी ने बताया, नोरा फतेही से जानना चाहते थे कि चंद्रशेखर की पत्नी से असल में किसे उपहार में कार मिली थी. हम उनके रिश्तेदार के बैंक विवरण की भी जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फतेही और उनके रिश्तेदार को एक प्रश्नावली दी गई थी जिसमें 30 सवाल थे. पूछताछ में पता चला कि चंद्रशेखर की ओर से जनवरी में ईरानी ने फतेही से संपर्क किया था. फतेही ने दावा किया कि वह किसी स्टूडियो के उद्घाटन में चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और चंद्रशेखर की पत्नी ने उन्हें फीस की बजाय एक कीमती बैग और एक कार उपहार में दी थी.
फतेही ने कभी व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर से मुलाकात नहीं की
अधिकारी ने कहा कि फतेही ने कभी व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर से मुलाकात नहीं की थी लेकिन व्हाट्सएप पर उनके बीच सीमित बातचीत हुई थी और वह सुकेश की अवैध गतिविधियों के बारे में नहीं जानती थी. अधिकारी ने कहा कि चंद्रशेखर की पत्नी ने फतेही पर चेन्नई के कार्यक्रम में लिए फीस लेने की बजाय उपहार स्वरूप कार लेने का दबाव बनाया था. अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कथित तौर पर फतेही से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन अभिनेत्री को शक हो गया और उन्होंने उससे संपर्क करना बंद कर दिया.